चतरा में एक बार फिर आग ने भीषण तबाही मचाई है. खलिहान में लगी आग में पंद्रह हजार बिचाली और करीब 5 क्विंटल धान समेत 1 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई. घटना झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थित हंटरगंज थाना क्षेत्र के भागेवार गांव की है.
जानकारी के अनुसार गांव के रोहित कुमार नामक किसान के खलिहान में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग इतनी विकराल हो गई कि जबतक ग्रामीणों को कुछ समझ में आए इससे पहले ही खलिहान में रखा धान और बिचाली समेत अन्य सामान जलकर स्वाहा हो गया.
ये भी पढ़ें- नक्सलियों को डीजीपी की चेतावनी, सुधर जाएं वर्ना साफ कर दिए जाएंगे
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. मामले में पीड़ित किसान ने हंटरगंज थाने में आग लगने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. पीड़ित किसान ने मामले में जिला प्रशासन से आर्थिक सहयोग की गुहार लगाई है.