ETV Bharat / state

टीपीसी एरिया कमांडर समेत 5 लुटेरे गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने का बना रहे थे प्लान - चतरा में अपराध

चतरा पुलिस ने टीपीसी के एरिया कमांडर आदित्य गंझू सहित पांच सड़क लुटेरे को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं.

Chatra Police, TPC Area Commander Adit Ganjhu, arms recovered, crime in Chatra, चतरा पुलिस, टीपीसी एरिया कमांडर आदित गंझू, हथियार बरामद, चतरा में अपराध
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 9:06 PM IST

चतरा: जिले की पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने टीपीसी के एरिया कमांडर आदित्य गंझू सहित पांच सड़क लुटेरे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार एरिया कमांडर और अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, एक देसी सिक्सर, 11 कारतूस, 6 मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद किए हैं.

देखें पूरी खबर

टीम गठित कर कार्रवाई

एसडीपीओ वचन देव कुजूर ने बताया कि 4 मार्च को गुप्त सूचना के आधार पर शाम 6 बजे मंधनिया पंचायती स्थित कटेली महुआ पक्की सड़क के पास कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. इसके बाद इस विषय की सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गई. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस निरीक्षक शिव प्रकाश कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन कर उक्त स्थान पर पहुंचकर एरिया कमांडर के सदस्य और अपराधियों को धर दबोचा गया.

ये भी पढ़ें- निर्भया केस : नया डेथ वारंट जारी, 20 मार्च को फांसी पर लटकाए जाएंगे चारों दोषी

सभी को जेल भेजा गया

एसडीपीओ ने बताया कि लुटेरों में गिरफ्तार नावाडीह निवासी आदित्य गंझू, चुकू गांव निवासी मुकेश गंझू उर्फ लंबू, मनातू थाना क्षेत्र के कुश्डी ग्राम का रामाधार सिंह, प्रतापपुर थाना क्षेत्र के चक्बधार गांव का छोटू सिंह, तोरपा थाना क्षेत्र का कृष्णा सिंह मुंडा, लावालोंग थाना क्षेत्र के सिकनी गांव का सुमन यादव शामिल है. सभी को जेल भेज दिया गया है.

गिरोह का मास्टरमाइंड टीपीसी का सक्रिय सदस्य

वहीं, कुंदा थाना क्षेत्र के सिकीदागा निवासी संतु कुमार जो टीपीसी का पूर्व सदस्य और पुरनाडीह गांव निवासी महेश गंझू पुलिस की गिरफ्त से फरार है. पुलिस के अनुसार, गिरोह के मास्टरमाइंड आदित गंझू टीपीसी का सक्रिय सदस्य है, जो पूर्व में भी उग्रवादी गतिविधियों में शामिल होने के मामले में जेल भी जा चुका है. बड़ी बात तो यह है कि सभी अभियुक्त की उम्र लगभग 19 वर्ष से लेकर 21 वर्ष तक है.

ये भी पढ़ें- महिला कांग्रेस प्रदेश कमेटी की बैठक, झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह हुए शामिल, दिए कई टिप्स

20 फरवरी की वारदाता

बता दें कि 20 फरवरी को पिपराडीह गांव निवासी हीरामन पांडेय अपने दोस्त के साथ लावालौंग शादी समारोह में आए थे. रात में भोजन के बाद वे अपनी बाइक से वापस घर लौट रहे थे. इस दौरान औरी डायवर्सन के पास घात लगाए बैठे लुटेरों ने बंदी बनाकर बाइक, मोबाइल और पैसे लूट लिए. इसके पहले भी थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी अजय मिस्त्री के साथ भी मारपीट करते हुए उसकी भी बाइक लूट ली गई थी. इसके बाद दोनों अभियुक्तों ने थाना में एफआईआर दर्ज करवाया था. इसके बाद लावालौंग पुलिस हरकत में आई और अभियान के तहत लूट गिरोह का उद्भेदन करने में सफलता पाई.

चतरा: जिले की पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने टीपीसी के एरिया कमांडर आदित्य गंझू सहित पांच सड़क लुटेरे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार एरिया कमांडर और अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, एक देसी सिक्सर, 11 कारतूस, 6 मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद किए हैं.

देखें पूरी खबर

टीम गठित कर कार्रवाई

एसडीपीओ वचन देव कुजूर ने बताया कि 4 मार्च को गुप्त सूचना के आधार पर शाम 6 बजे मंधनिया पंचायती स्थित कटेली महुआ पक्की सड़क के पास कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. इसके बाद इस विषय की सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गई. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस निरीक्षक शिव प्रकाश कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन कर उक्त स्थान पर पहुंचकर एरिया कमांडर के सदस्य और अपराधियों को धर दबोचा गया.

ये भी पढ़ें- निर्भया केस : नया डेथ वारंट जारी, 20 मार्च को फांसी पर लटकाए जाएंगे चारों दोषी

सभी को जेल भेजा गया

एसडीपीओ ने बताया कि लुटेरों में गिरफ्तार नावाडीह निवासी आदित्य गंझू, चुकू गांव निवासी मुकेश गंझू उर्फ लंबू, मनातू थाना क्षेत्र के कुश्डी ग्राम का रामाधार सिंह, प्रतापपुर थाना क्षेत्र के चक्बधार गांव का छोटू सिंह, तोरपा थाना क्षेत्र का कृष्णा सिंह मुंडा, लावालोंग थाना क्षेत्र के सिकनी गांव का सुमन यादव शामिल है. सभी को जेल भेज दिया गया है.

गिरोह का मास्टरमाइंड टीपीसी का सक्रिय सदस्य

वहीं, कुंदा थाना क्षेत्र के सिकीदागा निवासी संतु कुमार जो टीपीसी का पूर्व सदस्य और पुरनाडीह गांव निवासी महेश गंझू पुलिस की गिरफ्त से फरार है. पुलिस के अनुसार, गिरोह के मास्टरमाइंड आदित गंझू टीपीसी का सक्रिय सदस्य है, जो पूर्व में भी उग्रवादी गतिविधियों में शामिल होने के मामले में जेल भी जा चुका है. बड़ी बात तो यह है कि सभी अभियुक्त की उम्र लगभग 19 वर्ष से लेकर 21 वर्ष तक है.

ये भी पढ़ें- महिला कांग्रेस प्रदेश कमेटी की बैठक, झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह हुए शामिल, दिए कई टिप्स

20 फरवरी की वारदाता

बता दें कि 20 फरवरी को पिपराडीह गांव निवासी हीरामन पांडेय अपने दोस्त के साथ लावालौंग शादी समारोह में आए थे. रात में भोजन के बाद वे अपनी बाइक से वापस घर लौट रहे थे. इस दौरान औरी डायवर्सन के पास घात लगाए बैठे लुटेरों ने बंदी बनाकर बाइक, मोबाइल और पैसे लूट लिए. इसके पहले भी थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी अजय मिस्त्री के साथ भी मारपीट करते हुए उसकी भी बाइक लूट ली गई थी. इसके बाद दोनों अभियुक्तों ने थाना में एफआईआर दर्ज करवाया था. इसके बाद लावालौंग पुलिस हरकत में आई और अभियान के तहत लूट गिरोह का उद्भेदन करने में सफलता पाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.