चतरा: पुलिस ने अफीम तस्करों के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर करीब 25 लाख रुपये के अफीम के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. तस्करों की गिरफ्तारी डीएसपी मुख्यालय केदार नाथ राम और एसडीपीओ अविनाश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में गठित टीम ने वशिष्ठनगर थाना क्षेत्र के जोरी बाजार इलाके से की है.
इसे भी पढे़ं: लातेहार में अफीम तस्कर गिरफ्तार, 30 बोरियों में रखे थे नशीला पदार्थ
गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने 45 किलो अफीम और एक कार जब्त किया है. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हरियाणा और पंजाब के मंडियों में तस्करी के लिए इन तस्करों ने अफीम खरीदकर बड़े पैमाने पर भंडारण किया था. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वशिष्ठनगर थाना पुलिस ने दो तस्करों के घर में छापेमारी की. इसी दौरान दोनों के घर से अलग-अलग प्लास्टिक के थैली में बंद 47 किलो तैयार गिला अफीम बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि अफीम की बरामदगी के बाद तस्कर का कार भी कब्जे में लिया गया है. कार का उपयोग तस्कर अफीम की तस्करी और ट्रांस्पोर्टिंग के लिए करते थे.
कार की डिक्की में गुप्त तहखाना
एसडीपीओ ने बताया कि तस्करों के द्वारा कार की डिक्की में गुप्त तहखाना बनाया गया था. जिसमें मादक पदार्थ छिपाकर रखा जाता था और पुलिस की आंख में धूल झोंक कर हरियाणा और पंजाब की बड़ी मंडियों में खपाया जाता था.