चतरा: जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के बैनर तले नगर भवन में दो दिवसीय 17वां जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप रविवार से शुरू हुआ. चैंपियनशिप का उद्घाटन अपर पुलिस अधीक्षक अभियान निगम प्रसाद और सीआरपीएफ 190 बटालियन के द्वितीय कमान पदाधिकारी मुन्ना सिंह ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों को पंच मारकर किया.
प्रतियोगिता में जिले के करीब दो दर्जन विद्यालयों के विभिन्न किलो वर्ग के करीब साढ़े तीन सौ प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. इनमें से 72 खिलाड़ियों का चयन अक्टूबर महीने में जमशेदपुर में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा.
एसोसिएशन के सचिव ने बताया कि जिले में पहली बार नेशनल गेम के नियमों के आधार पर डिजिटल सिस्टम से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसके तहत प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों को उनकी गुणवत्ता के आधार पर डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से चयनित किया जा रहा है. सचिव ने बताया कि चैंपियनशिप में सेलेक्ट होने वाले खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
ये भी देखें- रांची में नहीं लगा मतदाता सूची कैंप, बूथ से निराश होकर लौटे लोग
कार्यक्रम का समापन सोमवार को पुरस्कार वितरण के साथ किया जाएगा. इस दौरान राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित विभिन्न किलो वर्ग के खिलाड़ियों को एसोसिएशन प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर पुरस्कृत करेगी. साथ ही उन्हें राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आमंत्रण पत्र भी सौंपा जाएगा.
गौरतलब है कि चैंपियनशिप के सफल संचालन के लिए जिला ताइक्वांडो संघ ने देश के विभिन्न राज्यों से एक दर्जन रेफरी को चतरा बुलाया है. जिले में पहली बार डिजिटल सिस्टम से खिलाड़ियों का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा. प्रतियोगिता को सफल बनाने में एसोसिएशन और संघ के अधिकारी अहम भूमिका निभा रहे हैं.