चतराः सिमरिया थाना क्षेत्र के सबानो गांव से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां 13 महीने का मासूम पानी से भरी बाल्टी में डूब गया. जबतक परिजनों की नजर पड़ी तबतक देर हो चुकी थी. आनन-फानन में वह मासूम को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- DMCH में पहाड़िया महिला की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन को ठहराया जिम्मेदार
जानकारी के मुताबिक बबलू अंसारी के 13 महीने के बेटा आंगन में खेल रहा था. वहीं, घर के लोग काम कर रहे थे. इसी बीच बच्चा खेलते-खेलते पानी से भरी बाल्टी के पास पहुंच गया. जिसके बाद वह बाल्टी के पानी में डूब गया. परिजनों का घटना के बाद रो-रो कर बुरा हाल है.