चतरा: चेन्नई में हुए सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में से 10 झारखंड के चतरा जिले के रहने वाले थे. मरने वाले सभी मजदूर विद्युतीकरण कार्य को लेकर टावर निर्माण एजेंसी के लिए काम करते थे.
एजेंसी से वर्किंग साइट पर जाने के दौरान हादसा हुआ. 14 मजदूरों को ले जा रही पिकअप को बस ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही ड्राइवर समेत 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है.