ETV Bharat / state

चतरा में नक्सलियों पर कसेगी नकेल, पुलिस ऐसे रखेगी उनकी गतिविधियों पर नजर - jharkhand news

चतरा में नक्सलियों और अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जल्द ही 10 पुलिस पिकेट बनाए जाएंगे. इसे लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं जैसे ही मुख्यालय से स्वीकृति मिलेगी इसपर काम शुरू हो जाएगा.

जल्द खुलेंगे 10 नए पुलिस पिकेट
author img

By

Published : Jul 14, 2019, 1:41 PM IST

चतरा: जिले को जल्द ही शांति का बड़ा सौगात मिलने वाला है. अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जल्द ही 10 पुलिस पिकेट स्थापित किए जाएंगे. इसे लेकर जिला पुलिस ने सभी औपचारिकताएं पूरी कर पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट भेज दिया है. मुख्यालय से अंतरिम स्वीकृति मिलते ही पिकेट की स्थापना कर दी जाएगी.

देखें स्पेशल पैकेज

कागजी प्रक्रिया पूरी
पुलिस अधीक्षक अखिलेश वी वारियर ने बताया कि इटखोरी के मां भद्रकाली मंदिर परिसर में पुलिस पिकेट के साथ-साथ दस अन्य थाना क्षेत्रों में पिकेट खोलने की अनुशंसा पुलिस मुख्यालय से की गई है. जिसकी प्रारंभिक स्वीकृति मिलने के बाद जिला पुलिस ने सभी कागजी प्रक्रिया और औपचारिकताओं को पूरी कर अपनी पूरी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेज दी है.

नक्सलियों की गतिविधि पर ब्रेक
एसपी ने बताया कि वहां से अंतरिम स्वीकृति मिलने के बाद पिकेट खोलने की प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पिकेट की स्थापना होने से नक्सलियों की गतिविधि पर ब्रेक लगेगा. इसके साथ ही छोटी घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर भी नकेल कसने में पुलिस सक्षम होगी.

डीजीपी डीके पांडे
गौरतलब, है कि जिले में दस पुलिस पिकेट खोलने को लेकर जिला पुलिस ने तीन साल पहले ही पुलिस मुख्यालय को अनुशंसा पत्र भेजा था. जिसे न सिर्फ पुलिस मुख्यालय ने प्रारंभिक स्वीकृति प्रदान कर दी थी, बल्कि पिकेट की स्थापना को लेकर कागजी प्रक्रिया पूरा करते हुए जांच प्रतिवेदन भी मुख्यालय को भेजने का निर्देश दिया था. इतना ही नहीं प्रदेश के तत्कालीन डीजीपी डीके पांडे ने अपने चतरा दौरे के दौरान ही सभी पुलिस पिकेट के स्थापना को अंतरिम स्वीकृति प्रदान करने की भी बात कही थी.

चतरा: जिले को जल्द ही शांति का बड़ा सौगात मिलने वाला है. अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जल्द ही 10 पुलिस पिकेट स्थापित किए जाएंगे. इसे लेकर जिला पुलिस ने सभी औपचारिकताएं पूरी कर पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट भेज दिया है. मुख्यालय से अंतरिम स्वीकृति मिलते ही पिकेट की स्थापना कर दी जाएगी.

देखें स्पेशल पैकेज

कागजी प्रक्रिया पूरी
पुलिस अधीक्षक अखिलेश वी वारियर ने बताया कि इटखोरी के मां भद्रकाली मंदिर परिसर में पुलिस पिकेट के साथ-साथ दस अन्य थाना क्षेत्रों में पिकेट खोलने की अनुशंसा पुलिस मुख्यालय से की गई है. जिसकी प्रारंभिक स्वीकृति मिलने के बाद जिला पुलिस ने सभी कागजी प्रक्रिया और औपचारिकताओं को पूरी कर अपनी पूरी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेज दी है.

नक्सलियों की गतिविधि पर ब्रेक
एसपी ने बताया कि वहां से अंतरिम स्वीकृति मिलने के बाद पिकेट खोलने की प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पिकेट की स्थापना होने से नक्सलियों की गतिविधि पर ब्रेक लगेगा. इसके साथ ही छोटी घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर भी नकेल कसने में पुलिस सक्षम होगी.

डीजीपी डीके पांडे
गौरतलब, है कि जिले में दस पुलिस पिकेट खोलने को लेकर जिला पुलिस ने तीन साल पहले ही पुलिस मुख्यालय को अनुशंसा पत्र भेजा था. जिसे न सिर्फ पुलिस मुख्यालय ने प्रारंभिक स्वीकृति प्रदान कर दी थी, बल्कि पिकेट की स्थापना को लेकर कागजी प्रक्रिया पूरा करते हुए जांच प्रतिवेदन भी मुख्यालय को भेजने का निर्देश दिया था. इतना ही नहीं प्रदेश के तत्कालीन डीजीपी डीके पांडे ने अपने चतरा दौरे के दौरान ही सभी पुलिस पिकेट के स्थापना को अंतरिम स्वीकृति प्रदान करने की भी बात कही थी.

Intro:चतरा : चतरा को जल्द ही शांति का बड़ा सौगात मिलने वाला है। जिले के विकास में बाधक बन चुके नक्सलियों और शांति व्यवस्था भंग करने वाले अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर अलग-अलग थाना क्षेत्रों मे जल्द ही दस पुलिस पिकेट की स्थापना होने वाली है। इसे लेकर जिला पुलिस ने सभी औपचारिकताएं पूरी कर पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट भेज दिया है। मुख्यालय से अंतरिम स्वीकृति मिलते ही पिकेट की स्थापना कर दी जाएगी। पहले चरण में अंतरराष्ट्रीय पटल पर अपनी पहचान बना चुकी वाली मां भद्रकाली मंदिर परिसर से चंद दूरी पर स्थित इटखोरी के पितीज में पिकेट की स्थापना की जाएगी। उसके बाद अन्य इलाकों में भी पुलिस पिकेट खोले जाएंगे।

बाईट : अखिलेश वी वारियर - एसपी।


Body:पुलिस अधीक्षक अखिलेश वी वारियर ने बताया कि इटखोरी के मां भद्रकाली मंदिर परिसर में पुलिस पिकेट के साथ-साथ दस अन्य थाना क्षेत्रों में पिकेट खोलने की अनुशंसा पुलिस मुख्यालय से की गई है। जिसकी प्रारंभिक स्वीकृति मिलने के बाद जिला पुलिस ने सभी कागजी प्रक्रिया और औपचारिकताओं को पूरी कर अपनी संपूर्ण रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेज दी है। एसपी ने बताया कि वहां से अंतरीन स्वीकृति मिलने के बाद पिकेट खोलने की प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाया जाएगा। उन्होंने कहा है कि अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पिकेट की स्थापना होने से ना सिर्फ क्षेत्र में पांव पसार रहे नक्सलियों की गतिविधि पर पूर्णतः ब्रेक लगेगा बल्कि छिटपुट घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर भी समय नकेल कसने में पुलिस सक्षम होगी।


Conclusion:गौरतलब है कि जिले में दस पुलिस पिकेट खोलने को लेकर जिला पुलिस ने तीन वर्ष पूर्व ही पुलिस मुख्यालय को अनुशंसा पत्र भेजा था। जिसे न सिर्फ पुलिस मुख्यालय ने प्रारंभिक स्वीकृति प्रदान कर दी थी। बल्कि पिकेट की स्थापना को लेकर संपूर्ण कागजी प्रक्रिया पूरा करते हुए जांच प्रतिवेदन भी मुख्यालय को भेजने का निर्देश दिया था। इतना ही नहीं प्रदेश के तत्कालीन डीजीपी डीके पांडे ने अपने चतरा दौरे के दौरान ही सभी पुलिस पिकेट के स्थापना को अंतरिम स्वीकृति प्रदान करने की भी बात कही थी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.