चतरा: जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कुंदा थाना क्षेत्र के गेंदरा गांव से सात किलो गिला अफीम के साथ एक देसी कट्टा और 8 एमएम के तीन जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-इकनॉमिक पैकेज का बीजेपी ने किया स्वागत, पूर्व सीएम रघुवर दास ने बताया सराहनीय कदम
भारी मात्रा में अफीम और हथियार रखने की सूचना
मामले की जानकारी एसडीपीओ वचनदेव कुजूर ने थाने में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में दी है. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि चंद्रदेव गंझू के घर में भारी मात्रा में अफीम और हथियार छिपा कर रखा हुआ है. पुलिस अधीक्षक ने एक टीम गठित कर उसके घर छापेमारी की. इस दौरान सात किलो 50 ग्राम अफीम और एक देसी कट्टा बरामद हुआ है, साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है.