रांची: झारखंड विधानसभा मैदान के पास एक युवक का शव बरामद हुआ है. मामला जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र का है. शव को देखने के बाद ऐसा लगता है जैसे उसकी हत्या करने से पहले उसे काफी प्रताड़ित किया गया था. युवक के हाथ-पैर को एक साड़ी से बांधकर उसके चेहरे को बुरी तरह से पत्थर से कूचा गया है.
घटनास्थल से पुलिस को मृतक के कई सामान मिले हैं. हालांकि अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है. मौके पर जगन्नाथपुर पुलिस और हटिया डीएसपी पहुंच गए हैं और मामले की जांच कर रहे हैं.