रांची: राजधानी के कांके इलाके में महिला समूह के नाम पर लोन दिलाकर महिलाओं से बड़ी ठगी का मामला सामने आया है. सजदा खातून नाम की एक महिला ने होचर गांव की 30 से ज्यादा महिलाओं का समूह बनाकर उनसे रोजगार के नाम पर अलग-अलग बैंकों से 60 लाख रुपये से ज्यादा का लोन दिलाकर फरार हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.
पीड़ित महिलाओं ने बताया कि उनके ही गांव की रहने वाली सजदा खातून ने उन्हें गांव में ही बिजनेस करने का सपना दिखाया. महिला समूह बनाकर अलग-अलग बैंकों से लोन दिलवाया. लोन से मिले 60 लाख रुपए से ज्यादा सजदा ने अपने पास ही रखकर कहा कि जब बिजनेस शुरू होगा, तब वो ये पैसा महिलाओं को देगी. गांव की महिलाएं लोन के पैसे मिलने का इंतजार करती रहीं. इसी बीच सजदा खातून गांव में स्थित अपना घर बेचकर परिवार सहित फरार हो गई. जिन महिलाओं ने सजदा खातून के झांसे में आकर बैंक से लोन लिया वो अब बेहद परेशान हैं.
दरअसल, महिलाओं ने लोन के बारे में अपने परिवार और पति तक को कुछ नहीं बताया. अब जब यह मामला उनके पतियों तक पहुंचा, तो वो गुस्से में है. कई लोगों ने अपनी पत्नियों को तलाक देने तक की बात कह डाली. वहीं, कई महिलाओं के पति ने पत्नियों को घर से निकल जाने को कहा है.
ठगी की शिकार हुई महिलाएं मंगलवार को रांची के कांके थाना पहुंची और थानेदार के सामने अपनी फरियाद सुनाई. इस मामले को लेकर 30 से ज्यादा महिलाओं ने सजदा खातून के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. कांके थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि महिलाओं से पैसों की ठगी करने वाली सजदा खातून की तलाश की जा रही है.