ETV Bharat / state

30 गरीब महिलाओं को रोजगार का झांसा देकर दिलाया बैंक से लोन, फिर 60 लाख लेकर हो गई फरार

राजधानी के कांके इलाके में गांव की 30 महिलाओं को रोजगार के लिए बांक से लोन दिलाया. हालांकि लोन की करीब 60लाख रुपये की रकम तथाकथित महिला ने अपने पास ही रखी. इसके बाद आरोपी महिला रुपये लेकर फरार हो गई.

रांची में 60 लाख रुपये लेकर महिला फरार
author img

By

Published : Jun 18, 2019, 1:59 PM IST


रांची: राजधानी के कांके इलाके में महिला समूह के नाम पर लोन दिलाकर महिलाओं से बड़ी ठगी का मामला सामने आया है. सजदा खातून नाम की एक महिला ने होचर गांव की 30 से ज्यादा महिलाओं का समूह बनाकर उनसे रोजगार के नाम पर अलग-अलग बैंकों से 60 लाख रुपये से ज्यादा का लोन दिलाकर फरार हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

पीड़ित महिलाओं ने बताया कि उनके ही गांव की रहने वाली सजदा खातून ने उन्हें गांव में ही बिजनेस करने का सपना दिखाया. महिला समूह बनाकर अलग-अलग बैंकों से लोन दिलवाया. लोन से मिले 60 लाख रुपए से ज्यादा सजदा ने अपने पास ही रखकर कहा कि जब बिजनेस शुरू होगा, तब वो ये पैसा महिलाओं को देगी. गांव की महिलाएं लोन के पैसे मिलने का इंतजार करती रहीं. इसी बीच सजदा खातून गांव में स्थित अपना घर बेचकर परिवार सहित फरार हो गई. जिन महिलाओं ने सजदा खातून के झांसे में आकर बैंक से लोन लिया वो अब बेहद परेशान हैं.

दरअसल, महिलाओं ने लोन के बारे में अपने परिवार और पति तक को कुछ नहीं बताया. अब जब यह मामला उनके पतियों तक पहुंचा, तो वो गुस्से में है. कई लोगों ने अपनी पत्नियों को तलाक देने तक की बात कह डाली. वहीं, कई महिलाओं के पति ने पत्नियों को घर से निकल जाने को कहा है.

ठगी की शिकार हुई महिलाएं मंगलवार को रांची के कांके थाना पहुंची और थानेदार के सामने अपनी फरियाद सुनाई. इस मामले को लेकर 30 से ज्यादा महिलाओं ने सजदा खातून के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. कांके थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि महिलाओं से पैसों की ठगी करने वाली सजदा खातून की तलाश की जा रही है.


रांची: राजधानी के कांके इलाके में महिला समूह के नाम पर लोन दिलाकर महिलाओं से बड़ी ठगी का मामला सामने आया है. सजदा खातून नाम की एक महिला ने होचर गांव की 30 से ज्यादा महिलाओं का समूह बनाकर उनसे रोजगार के नाम पर अलग-अलग बैंकों से 60 लाख रुपये से ज्यादा का लोन दिलाकर फरार हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

पीड़ित महिलाओं ने बताया कि उनके ही गांव की रहने वाली सजदा खातून ने उन्हें गांव में ही बिजनेस करने का सपना दिखाया. महिला समूह बनाकर अलग-अलग बैंकों से लोन दिलवाया. लोन से मिले 60 लाख रुपए से ज्यादा सजदा ने अपने पास ही रखकर कहा कि जब बिजनेस शुरू होगा, तब वो ये पैसा महिलाओं को देगी. गांव की महिलाएं लोन के पैसे मिलने का इंतजार करती रहीं. इसी बीच सजदा खातून गांव में स्थित अपना घर बेचकर परिवार सहित फरार हो गई. जिन महिलाओं ने सजदा खातून के झांसे में आकर बैंक से लोन लिया वो अब बेहद परेशान हैं.

दरअसल, महिलाओं ने लोन के बारे में अपने परिवार और पति तक को कुछ नहीं बताया. अब जब यह मामला उनके पतियों तक पहुंचा, तो वो गुस्से में है. कई लोगों ने अपनी पत्नियों को तलाक देने तक की बात कह डाली. वहीं, कई महिलाओं के पति ने पत्नियों को घर से निकल जाने को कहा है.

ठगी की शिकार हुई महिलाएं मंगलवार को रांची के कांके थाना पहुंची और थानेदार के सामने अपनी फरियाद सुनाई. इस मामले को लेकर 30 से ज्यादा महिलाओं ने सजदा खातून के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. कांके थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि महिलाओं से पैसों की ठगी करने वाली सजदा खातून की तलाश की जा रही है.

Intro:रांची के कांके इलाके में महिला समूह के नाम पर लोन दिलवाकर महिलाओं से बड़ी ठगी का मामला सामने आया है।सजदा खातून नाम की एक महिला ने होचर गाँव की 30 से अधिक महिलाओं का समूह बना उनसे रोजगार के नाम पर अलग अलग बैंकों से 60 लाख से अधिक रुपये के लोन दिलवाए और फिर सारे पैसे लेकर वो रफूचक्कर हो गई।


पति से बिना बताए महिलाओं ने लिया था लोन


पीड़ित महिलाओं ने बताया कि उनके ही गांव की रहने वाली सजदा खातून ने उन्हें गांव में ही बिजनेस करने का सब्जबाग दिखाया। महिला समूह बनाकर अलग-अलग बैंकों से लोन दिलवाया। लोन से मिले 60 लाख रुपए से अधिक सजदा ने अपने पास ही रखा और यह कहा कि जब बिजनेस शुरू होगा तब वह पैसा महिलाओं को देगी। गांव की महिलाएं  लोन के पैसे मिलने का इंतजार करती रही ।इसी बीच सजदा खातून ने गांव में स्थित अपना घर बेच कर पूरे परिवार के साथ फरार हो गई। जिन महिलाओं ने सजदा खातून के झांसे में आकर बैंक से लोन लिया था वे अब खासी परेशान है। दरअसल उन्होंने इस बारे में अपने पति तक को नहीं बताया था ।अब जब यह मामला उनके पतियों तक पहुंचा है तब वे गुस्से मे है। कई ने अपने पत्नियों को तलाक देने तक की बात कह डाली है तो वहीं कई पतियों ने अपनी पत्नियों को घर से निकल जाने को कहा है।



महिलाएं पहुची थाना


ठगी की शिकार हुई महिलाएं मंगलवार को रांची के कांके थाना पहुंची और थानेदार के सामने अपनी फरियाद सुनाई। इस मामले को लेकर 30 से अधिक महिलाओं ने साजदा खातून के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। कांके थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि महिलाओं से पैसों की ठगी करने वाली सजदा खातून को खोजने का काम किया जा रहा है। पुलिस को अब पूरे मामले की जानकारी हो गई है जल्द ही इस मामले को लेकर कार्रवाई की जाएगी।

बाइट - फरियाद खातून ,पीड़ित

बाइट- मुजीबुल अंसारी ,जिला परिषद सदस्य
Body:2Conclusion:3
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.