ETV Bharat / state

रांचीः साइबर अपराधियों का खौफ, ठगी की शिकार विवाहिता ने कर ली खुदकुशी

रांची में एक महिला ने साइबर अपराधियों से धमकी मिलने पर आत्महत्या कर ली. साइबर अपराधियों ने उससे तीन-चार किस्तों में 37 हजार रुपये की ठगी कर ली थी. उसके बाद भी उससे पैसे की मांग कर रहे थे. पैसे नहीं मिलने पर धमकी दी. जिसके बाद महिला ने ये कदम उठाया.

author img

By

Published : May 15, 2019, 7:39 AM IST

सती देवी (फाइल फोटो)

रांची: राजधानी में साइबर अपराधियों का खौफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अब यह जानलेवा भी साबित होना लगा है. रांची की एक महिला ने साइबर अपराधियों की धमकी और प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली.

ये भी पढ़ें-कोलकाता में अमित शाह के रोड शो में हुए बवाल पर CM की तीखी प्रतिक्रिया, कहा- गुंडातंत्र से ममता बनर्जी घोंट रहीं लोकतंत्र का गला

क्या है पूरा मामला
रांची के चुटिया अयोध्यापुरी निवासी सती देवी ने साइबर ठगों की प्रताड़ना और धमकी से तंग आकर खुदकुशी कर ली. घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है. विवाहिता सती देवी को साइबर ठग ने 25 लाख रुपए लॉटरी निकलने का झांसा दिया. इसके बाद ठग ने उससे किस्तों में 37 हजार रुपए की राशि ठगी कर ली. यह राशि लेने के बाद साइबर ठग उससे 12 हजार रुपए अतिरिक्त राशि डिमांड करने लगे.

ठग ने सती देवी को धमकी दी कि अगर वो राशि नहीं देगी तो आयकर विभाग की टीम उसके घर का सामान जब्त कर लेगी. ठग ने उन्हें कई बार फोन पर धमकी दी. ठग की धमकी से डर कर विवाहिता सती देवी ने मंगलवार की शाम आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने के बाद चुटिया पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.

ठग पैसा देने की दे रहा था धमकी
जानकारी के अनुसार ठगों ने सती को बार-बार डराया. डर कर उसने मंगलवार को करीब एक बजे चुटिया थाना पहुंचकर एफआइआर दर्ज कराया. एफआइआर कराने के बाद घर लौटी, इसके बाद भी उसे कॉल आता रहा. साइबर अपराधियों ने सती देवी के पिता को उठा लेने की भी धमकी दी. धमकी मिलने के बाद परेशान महिला ने अपनी जीवन लीला खत्म कर ली.

पुलिस कर रही जांच
फिलहाल इस पूरे मामले की पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. साइबर थाने की मदद से अपराधियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

रांची: राजधानी में साइबर अपराधियों का खौफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अब यह जानलेवा भी साबित होना लगा है. रांची की एक महिला ने साइबर अपराधियों की धमकी और प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली.

ये भी पढ़ें-कोलकाता में अमित शाह के रोड शो में हुए बवाल पर CM की तीखी प्रतिक्रिया, कहा- गुंडातंत्र से ममता बनर्जी घोंट रहीं लोकतंत्र का गला

क्या है पूरा मामला
रांची के चुटिया अयोध्यापुरी निवासी सती देवी ने साइबर ठगों की प्रताड़ना और धमकी से तंग आकर खुदकुशी कर ली. घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है. विवाहिता सती देवी को साइबर ठग ने 25 लाख रुपए लॉटरी निकलने का झांसा दिया. इसके बाद ठग ने उससे किस्तों में 37 हजार रुपए की राशि ठगी कर ली. यह राशि लेने के बाद साइबर ठग उससे 12 हजार रुपए अतिरिक्त राशि डिमांड करने लगे.

ठग ने सती देवी को धमकी दी कि अगर वो राशि नहीं देगी तो आयकर विभाग की टीम उसके घर का सामान जब्त कर लेगी. ठग ने उन्हें कई बार फोन पर धमकी दी. ठग की धमकी से डर कर विवाहिता सती देवी ने मंगलवार की शाम आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने के बाद चुटिया पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.

ठग पैसा देने की दे रहा था धमकी
जानकारी के अनुसार ठगों ने सती को बार-बार डराया. डर कर उसने मंगलवार को करीब एक बजे चुटिया थाना पहुंचकर एफआइआर दर्ज कराया. एफआइआर कराने के बाद घर लौटी, इसके बाद भी उसे कॉल आता रहा. साइबर अपराधियों ने सती देवी के पिता को उठा लेने की भी धमकी दी. धमकी मिलने के बाद परेशान महिला ने अपनी जीवन लीला खत्म कर ली.

पुलिस कर रही जांच
फिलहाल इस पूरे मामले की पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. साइबर थाने की मदद से अपराधियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

Intro:राजधानी रांची में साइबर अपराधियों का खौफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है अब यह साइबर अपराधी जानलेवा भी साबित होने लगे हैं रांची की एक महिला ने साइबर अपराधियों के धमकी और प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर लिया।

क्या है पूरा मामला
रांची के चुटिया अयोध्यापुरी निवासी सती देवी ने साइबर ठग की प्रताड़ना और धमकी से तंग आकर खुदकुशी कर ली। घटना मंगलवार की शाम की बतायी जा रही है। विवाहिता सती देवी को साइबर ठग ने 25 लाख रुपए लॉटरी निकलने का झांसा दिया। इसके बाद ठग ने उनसे किस्तों में 37 हजार रुपए की राशि ठगी कर ली। यह राशि लेने के बाद साइबर ठग उनसे 12 हजार रुपए अतिरिक्त राशि डिमांड करने लगा। ठग ने सती देवी को धमकी दी कि अगर वह राशि नहीं देगी तो आयकर विभाग की टीम उसके घर का सामान जब्त कर लेगी। ठग ने उन्हें कई बार फोन पर धमकी दी। ठग की धमकी से डर कर विवाहिता सती देवी ने मंगलवार की शाम आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद चुटिया पुलिस मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लिया। पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

ठग पैसा देने की दे रहा था धमकी

जानकारी के अनुसार चुटिया थाना क्षेत्र के हटिया तालाब के समीप रहने वाली सती कुमारी (25) से साइबर अपराधियों ने तीन-चार किश्तों में 37 हजार रुपये की ठगी कर ली। इसके बाद भी 12 हजार रुपये मांगे। 12 हजार रुपये नहीं देने पर आयकर का छापा पडऩे और घर का सारा सामान उठाने की बात कह डराया। पीडि़ता बोली अब उसके पास एक रुपये भी नहीं है। इसपर साइबर अपराधियों ने बार-बार कॉल कर धमकाया। डरकर वह मंगलवार को करीब एक बजे चुटिया थाना पहुंचकर एफआइआर दर्ज कराई। एफआइआर कराने के बाद घर लौटी इसके बाद भी उसे कॉल आता रहा। साइबर अपराधियों ने मृतिका के पिता को उठा लेने की भी धमकी दी। इनकम टैक्स के छापे की धमकी और पिता को जान से मार देने की धमकी मिलने के बाद परेशान महिला ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

फिलहाल इस पूरे मामले को पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। साइबर थाने की मदद से अपराधियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

फाइल फोटो
सती देवीBody:EConclusion:E
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.