रांची: राजधानी में साइबर अपराधियों का खौफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अब यह जानलेवा भी साबित होना लगा है. रांची की एक महिला ने साइबर अपराधियों की धमकी और प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली.
क्या है पूरा मामला
रांची के चुटिया अयोध्यापुरी निवासी सती देवी ने साइबर ठगों की प्रताड़ना और धमकी से तंग आकर खुदकुशी कर ली. घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है. विवाहिता सती देवी को साइबर ठग ने 25 लाख रुपए लॉटरी निकलने का झांसा दिया. इसके बाद ठग ने उससे किस्तों में 37 हजार रुपए की राशि ठगी कर ली. यह राशि लेने के बाद साइबर ठग उससे 12 हजार रुपए अतिरिक्त राशि डिमांड करने लगे.
ठग ने सती देवी को धमकी दी कि अगर वो राशि नहीं देगी तो आयकर विभाग की टीम उसके घर का सामान जब्त कर लेगी. ठग ने उन्हें कई बार फोन पर धमकी दी. ठग की धमकी से डर कर विवाहिता सती देवी ने मंगलवार की शाम आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने के बाद चुटिया पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.
ठग पैसा देने की दे रहा था धमकी
जानकारी के अनुसार ठगों ने सती को बार-बार डराया. डर कर उसने मंगलवार को करीब एक बजे चुटिया थाना पहुंचकर एफआइआर दर्ज कराया. एफआइआर कराने के बाद घर लौटी, इसके बाद भी उसे कॉल आता रहा. साइबर अपराधियों ने सती देवी के पिता को उठा लेने की भी धमकी दी. धमकी मिलने के बाद परेशान महिला ने अपनी जीवन लीला खत्म कर ली.
पुलिस कर रही जांच
फिलहाल इस पूरे मामले की पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. साइबर थाने की मदद से अपराधियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.