ETV Bharat / state

लोस चुनाव में करारी हार के बाद महागठबंधन को साथ लेकर चलेगा JMM, जानिए क्या है वजह

author img

By

Published : Jun 17, 2019, 4:55 PM IST

Updated : Jun 17, 2019, 5:55 PM IST

रांची में दो दिनों तक मंथन के बाद जेएमएम ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. जेएमएम महागठबंधन के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ सकता है.

बैठक करते जेएमएम के नेता

रांची: लोकसभा चुनावों में करारी शिकस्त के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा ने प्रदेश में महागठबंधन को साथ लेकर विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. हालांकि इससे पहले पार्टी में में लगातार मंथन का दौर चला, पार्टी ने पहले अपने विधायक दल की बैठक की उसके बाद पदाधिकारियों से अलग से बातचीत की गई और फिर केंद्रीय समिति में भी राज्य के सभी जिलों से आए अध्यक्ष और सचिव की राय ली गई.

देखें पूरी खबर

इन सभी बैठकों में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने झामुमो को आगामी विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने की बात उठी. बावजूद इसके पार्टी महागठबंधन के बैनर के तले ही असेंबली इलेक्शन लड़ने के मूड में है. झामुमो के कार्यवाहक अध्यक्ष और झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने स्पष्ट कर दिया है कि झामुमो महागठबंधन बनाते हुए विधानसभा चुनाव लड़ेगा.

नई ताकत के साथ लड़ेंगे विधानसभा चुनाव-JMM
जेएमएम नेता यह मानते हैं कि महागठबंधन में लोकसभा चुनावों के दौरान सीट शेयरिंग में हुई देरी की वजह से नुकसान झेलना पड़ा. झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य कहते हैं कि जिस तरह से विपक्षी दलों के महागठबंधन को उम्मीद थी वैसा नतीजा सामने नहीं आया. उन्होंने दावा किया कि पार्टी एक नई ताकत के साथ विधानसभा चुनाव में प्रदर्शन करेगी. झामुमो के अंदरूनी सूत्रों पर यकीन करें तो जिलों में पार्टी अकेले चुनाव लड़ने के पक्ष में है. उनके अनुसार लोकसभा चुनावों में विपक्षी दलों का वोट बिखरा ही रह गया.

ये भी पढ़ें- नहीं थम रही लालू यादव की परेशानी, RIMS में पानी के बाद बिजली पर भी आफत

क्यों महागठबंधन के बैनर तले रहना चाहता है झामुमो?
दरअसल, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता यह अच्छी तरह से जानते हैं कि पिछले चुनाव के ट्रैक रिकॉर्ड के हिसाब से 81 इलेक्टेड सदस्यों वाली विधानसभा में उनकी मौजूदगी एक तिहाई रहती है. ऐसे में अन्य विपक्षी दलों को साथ लेकर चलना झामुमो के लिए जरूरी है. राज्य के डेमोग्राफिक स्ट्रक्चर को देखें तो झामुमो की मौजूदगी मुख्य रूप से संथाल परगना और कोल्हान प्रमंडल के इलाके में है. वहीं अन्य तीन प्रमंडल में झामुमो सीमित सीटों पर ही हैं. दावे के अनुसार सरकार बनाने के आंकड़े के लिए अन्य दलों को साथ लिए बिना झामुमो सत्ता नहीं हासिल कर सकता है.

'15 सीटों में सिमट जाएगा महागठबंधन'
वहीं, सत्तारूढ़ बीजेपी ने स्पष्ट कर दिया कि महागठबंधन कितना भी एकजुट हो जाए विधानसभा चुनाव के नतीजे भी लोकसभा चुनाव के नतीजों जैसे ही होंगे. बीजेपी ने पहले ही 65 सीटों का लक्ष्य झारखंड में रखा है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल वर्णवाल ने कहा कि महागठबंधन अव्वल तो बनेगा नहीं. अगर ऐसा हुआ भी तो महागठबंधन महज 15 सीटों में सिमट जाएगा. बता दें कि इस साल के अंत तक राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं.

रांची: लोकसभा चुनावों में करारी शिकस्त के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा ने प्रदेश में महागठबंधन को साथ लेकर विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. हालांकि इससे पहले पार्टी में में लगातार मंथन का दौर चला, पार्टी ने पहले अपने विधायक दल की बैठक की उसके बाद पदाधिकारियों से अलग से बातचीत की गई और फिर केंद्रीय समिति में भी राज्य के सभी जिलों से आए अध्यक्ष और सचिव की राय ली गई.

देखें पूरी खबर

इन सभी बैठकों में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने झामुमो को आगामी विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने की बात उठी. बावजूद इसके पार्टी महागठबंधन के बैनर के तले ही असेंबली इलेक्शन लड़ने के मूड में है. झामुमो के कार्यवाहक अध्यक्ष और झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने स्पष्ट कर दिया है कि झामुमो महागठबंधन बनाते हुए विधानसभा चुनाव लड़ेगा.

नई ताकत के साथ लड़ेंगे विधानसभा चुनाव-JMM
जेएमएम नेता यह मानते हैं कि महागठबंधन में लोकसभा चुनावों के दौरान सीट शेयरिंग में हुई देरी की वजह से नुकसान झेलना पड़ा. झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य कहते हैं कि जिस तरह से विपक्षी दलों के महागठबंधन को उम्मीद थी वैसा नतीजा सामने नहीं आया. उन्होंने दावा किया कि पार्टी एक नई ताकत के साथ विधानसभा चुनाव में प्रदर्शन करेगी. झामुमो के अंदरूनी सूत्रों पर यकीन करें तो जिलों में पार्टी अकेले चुनाव लड़ने के पक्ष में है. उनके अनुसार लोकसभा चुनावों में विपक्षी दलों का वोट बिखरा ही रह गया.

ये भी पढ़ें- नहीं थम रही लालू यादव की परेशानी, RIMS में पानी के बाद बिजली पर भी आफत

क्यों महागठबंधन के बैनर तले रहना चाहता है झामुमो?
दरअसल, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता यह अच्छी तरह से जानते हैं कि पिछले चुनाव के ट्रैक रिकॉर्ड के हिसाब से 81 इलेक्टेड सदस्यों वाली विधानसभा में उनकी मौजूदगी एक तिहाई रहती है. ऐसे में अन्य विपक्षी दलों को साथ लेकर चलना झामुमो के लिए जरूरी है. राज्य के डेमोग्राफिक स्ट्रक्चर को देखें तो झामुमो की मौजूदगी मुख्य रूप से संथाल परगना और कोल्हान प्रमंडल के इलाके में है. वहीं अन्य तीन प्रमंडल में झामुमो सीमित सीटों पर ही हैं. दावे के अनुसार सरकार बनाने के आंकड़े के लिए अन्य दलों को साथ लिए बिना झामुमो सत्ता नहीं हासिल कर सकता है.

'15 सीटों में सिमट जाएगा महागठबंधन'
वहीं, सत्तारूढ़ बीजेपी ने स्पष्ट कर दिया कि महागठबंधन कितना भी एकजुट हो जाए विधानसभा चुनाव के नतीजे भी लोकसभा चुनाव के नतीजों जैसे ही होंगे. बीजेपी ने पहले ही 65 सीटों का लक्ष्य झारखंड में रखा है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल वर्णवाल ने कहा कि महागठबंधन अव्वल तो बनेगा नहीं. अगर ऐसा हुआ भी तो महागठबंधन महज 15 सीटों में सिमट जाएगा. बता दें कि इस साल के अंत तक राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं.

Intro:रांची। लोकसभा चुनावों में करारी शिकस्त के बाद प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने प्रदेश में महागठबंधन को साथ लेकर विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। हालांकि इससे पहले पार्टी में में लगातार मंथन का चला। पार्टी ने पहले अपने विधायक दल की बैठक की, उसके बाद पदाधिकारियों से अलग से डिस्कशन किया और फिर केंद्रीय समिति में भी राज्य के सभी जिलों से आए अध्यक्ष और सचिव की राय ली। हालांकि इन सभी बैठकों में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने झामुमो को आगामी विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने की बात उठी। बावजूद इसके पार्टी महागठबंधन के बैनर के तले ही असेंबली इलेक्शन लड़ने के मूड में है। झामुमो के कार्यवाहक अध्यक्ष और झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हेमन्त सोरेन ने स्पष्ट कर दिया है कि झामुमो महागठबंधन बनाते हुए विधानसभा चुनाव लड़ेगा।


Body:हालांकि पार्टी नेता यह मानते हैं कि महागठबंधन में लोकसभा चुनावों के दौरान सीट शेयरिंग में हुई देर की वजह से नुकसान झेलना पड़ा। झामुमो के केंद्रीय महासचिव व प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य कहते हैं कि जिस तरह से विपक्षी दलों के महागठबंधन को उम्मीद थी वैसा नतीजा सामने नहीं आया। उन्होंने दावा किया कि पार्टी एक नई ताकत के साथ विधानसभा चुनाव में प्रदर्शन करेगी। झामुमो के अंदरूनी सूत्रों का यकीन करें तो जिलों में पार्टी की अलग-अलग इकाइयां अकेले चुनाव लड़ने के पक्ष में हैं। उनके अनुसार लोकसभा चुनावों में विपक्षी दलों का वोट बिखरा ही रह गया।
क्यों महागठबंधन के बैनर तले रहना चाहता है झामुमो
दरअसल झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता यह अच्छी तरह से जानते हैं कि पिछले चुनाव के ट्रैक रिकॉर्ड के हिसाब से 81 इलेक्टेड सदस्यों वाली विधानसभा में उनकी मौजूदगी एक तिहाई रहती है। ऐसे में अन्य विपक्षी दलों को साथ लेकर चलना झामुमो के लिए जरूरी है। राज्य के डेमोग्राफिक स्ट्रक्चर को देखें तो झामुमो की मौजूदगी मुख्य रूप से संथाल परगना और कोल्हान प्रमंडल के इलाके में है। वहीं अन्य तीन प्रमण्डल में झामुमो सीमित सीटों पर ही हैं। दावे के अनुसार सरकार बनाने के आंकड़े के लिए अन्य दलों को साथ लिए बिना झामुमो सत्ता नहीं हासिल कर सकता है।


Conclusion:वहीं सत्तारूढ़ बीजेपी ने स्पष्ट कर दिया कि महागठबंधन कितना भी एकजुट हो जाए विधानसभा चुनाव के नतीजे भी लोकसभा चुनाव के नतीजों जैसे ही होंगे। बीजेपी ने पहले ही 65 सीटों का लक्ष्य झारखंड में रखा है। बीजेपी जे प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल बरनवाल ने कहा कि महागठबंधन अव्वल तो बनेगा नहीं। अगर ऐसा हुआ भी तो महागठबंधन महज 15 सीट में सिमट जाएगा। बता दें कि इस साल के अंत तक राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं।
Last Updated : Jun 17, 2019, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.