रांची: राज्य में एक तरफ जहां राजनीतिक सरगर्मी तेज हो रही है. वहीं लोगों को मौसम की तपिश लगातार सता रही है. पिछले 1 सप्ताह से राजधानी रांची का पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 2 दिनों में राजधानी का पारा 40 डिग्री से भी पार हो चुका है जिस कारण लोगों को गर्मी की तपिश झेलनी पड़ रही है.
इसको लेकर मौसम वैज्ञानिक संजय कुमार बताते हैं कि झारखंड में अगले 2 से 3 दिनों तक तापमान में कोई कमी नहीं देखी जाएगी. 2 मई के बाद दक्षिण दिशा में एक साइक्लोन का सिस्टम बन रहा है. जिसके कारण राजधानी एवं झारखंड के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना हो सकती है. वहीं बारिश के बाद 2 से 3 मई को राजधानी और झारखंड और अन्य इलाके के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.
राज्य के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री पार
बता दें कि राजधानी का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस मापा गया है और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस देखा गया है. वहीं जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस मापा गया है तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस मापा गया है. सबसे अधिक झारखंड के पलामू जिले में तापमान देखी गई है. जिसका अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस मापा गया है. वहीं बोकारो और चाईबासा में भी तापमान का पारा 40 डिग्री से पार देखा जा रहा है.