दुमका: उपराजधानी में लोगों को अपना वोट देने की और अपनी सरकार चुनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसको ध्यान में रखते हुए 'दम दिखाओ दुमका' का नारा इस बार लोकसभा चुनाव में जिला प्रशासन के द्वारा दिया गया है. इसके माध्यम से लोगों से अपील की जा रही है कि आप मतदान के दिन निश्चित रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
दुमका उपायुक्त मुकेश कुमार ने जिला समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. यह रथ गांव-गांव जाकर लोगों के बीच मतदान के लिए जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगी. बता दें कि इसमें एक बड़ा स्क्रीन लगा है जिसमें तरह-तरह के वीडियो दिखाए जायेंगे. सभी का थीम होगा मतदान जरूरी है.
2019 में 80 % मतदान का लक्ष्य
जानकारी के अनुसार पिछले लोकसभा चुनाव में 72 % मतदान हुआ था. इस बार जिला प्रशासन ने 80% मताधिकार का का लक्ष्य रखा है. वहीं, लोकतंत्र भी अपनी भागीदारी निभाए इसके लिए मतदान हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया गया. जिसमें उपायुक्त के हस्ताक्षर के बाद युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.