ETV Bharat / state

रोज-डे के साथ आज से शुरू हो रहा प्यार का सफर, वैलेंटाइन्स-डे बाजार पर महंगाई का असर - Valentine Day

वैलेंटाइन्स डे हर साल 14 फरवरी को सेलिब्रेट किया जाता है. ये साल का वो वक्त होता है जब हर तरफ प्यार ही प्यार नजर आता है. क्योंकि हर कोई अपने बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड, हसबैंड, वाइफ और दोस्तों को अपने प्यार का अहसास कराता है. इस बार महंगाई का असर वैलेंटाइन्स बाजार पर भी नजर आ रहा है.

देखिए स्पेशल स्टोरी
author img

By

Published : Feb 7, 2019, 5:06 AM IST

रांची: वैलेंटाइन्स डे हर साल 14 फरवरी को सेलिब्रेट किया जाता है. ये साल का वो वक्त होता है जब हर तरफ प्यार ही प्यार नजर आता है. क्योंकि हर कोई अपने बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड, हसबैंड, वाइफ और दोस्तों को अपने प्यार का अहसास कराता है. इस बार महंगाई का असर वैलेंटाइन्स बाजार पर भी नजर आ रहा है.

देखिए स्पेशल स्टोरी
undefined


वैलेंटाइन डे सिर्फ 14 फरवरी को ही नहीं बल्कि हफ्तों तक चलता है जिसे वैलेंटाइन वीक कहते हैं. पूरे सात दिन प्यार का अलग-अलग चीजों से इजहार किया जाता है. ये वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू होता है और सबसे पहला दिन आता है रोज डे, इसके बाद 8 फरवरी को प्रपोज डे, 9 फरवरी को चॉकलेट डे, 10 फरवरी को टेडी डे, 11 फरवरी को प्रॉमिस डे, 12 फरवरी को हग डे, 13 फरवरी को किस डे और आखिर में 14 फरवरी को आता है वैलेंटाइन्स डे.


युवाओं की मानें तो वेलेंटाइन्स डे सिर्फ कपल के लिए नहीं है. इस दिन आप उस शख्स को उपहार दे सकते हैं जिनसे आप बेइंतहा मोहब्बत करते हैं, जिनका ख्याल रखते हैं, जिनका आप फिक्र करते हैं. इसलिए इस दिन को गलत तरीके से न लिया जाए बल्कि इस दिन को प्रेम के रूप में मनाया जाए.

रांची: वैलेंटाइन्स डे हर साल 14 फरवरी को सेलिब्रेट किया जाता है. ये साल का वो वक्त होता है जब हर तरफ प्यार ही प्यार नजर आता है. क्योंकि हर कोई अपने बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड, हसबैंड, वाइफ और दोस्तों को अपने प्यार का अहसास कराता है. इस बार महंगाई का असर वैलेंटाइन्स बाजार पर भी नजर आ रहा है.

देखिए स्पेशल स्टोरी
undefined


वैलेंटाइन डे सिर्फ 14 फरवरी को ही नहीं बल्कि हफ्तों तक चलता है जिसे वैलेंटाइन वीक कहते हैं. पूरे सात दिन प्यार का अलग-अलग चीजों से इजहार किया जाता है. ये वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू होता है और सबसे पहला दिन आता है रोज डे, इसके बाद 8 फरवरी को प्रपोज डे, 9 फरवरी को चॉकलेट डे, 10 फरवरी को टेडी डे, 11 फरवरी को प्रॉमिस डे, 12 फरवरी को हग डे, 13 फरवरी को किस डे और आखिर में 14 फरवरी को आता है वैलेंटाइन्स डे.


युवाओं की मानें तो वेलेंटाइन्स डे सिर्फ कपल के लिए नहीं है. इस दिन आप उस शख्स को उपहार दे सकते हैं जिनसे आप बेइंतहा मोहब्बत करते हैं, जिनका ख्याल रखते हैं, जिनका आप फिक्र करते हैं. इसलिए इस दिन को गलत तरीके से न लिया जाए बल्कि इस दिन को प्रेम के रूप में मनाया जाए.

Intro:फरवरी माह आते ही प्यार की धुन फिजा में गूंजने लगती है. युवाओं के दिल धड़कने शुरू हो जाते हैं. क्योंकि फरवरी माह में ही वैलेंटाइन डे होता है .7 फरवरी से वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो रही है .जो कि 14 फरवरी तक चलेगा और इसे देखते हुए राजधानी रांची के बाजारों में खासा रौनक है .बाजार में गिफ्ट की दुकाने सज चुकी है. हालांकि वेलेंटाइन को भी महंगाई का मार झेलना पड़ रहा है.


Body:फरवरी लगते ही एक बार फिर प्यार की धुन फिजा में गूंजने लगी है ,युवाओं के दिल धड़कने शुरू हो गए हैं ,7 फरवरी से शुरू होने वाला हफ्ता 14 फरवरी तक चलेगा. इसमें हर एक दिन का एक अलग महत्व है ,रोज डे से इस वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो हो रही है , प्रपोज डे पर प्यार का इजहार चॉकलेट डे पर चॉकलेट देकर रिश्ते में मिठास घोलने का प्रयास के साथ ही होता है. वहीं अगर हम टेडी डे की बात करें तो यह असीम भावनाओं से जुड़ा दिन होता है .हग डे यानी कि जादू की झप्पी इसके बाद किस डे फिर आखिर में वैलेंटाइन डे .और इस वेलेंटाइन डे को लेकर राजधानी रांची में खासा उत्साह युवाओं के बीच देखा जा रहा है. बजारे सज चुकी है. वैलेंटाइन गिफ्ट से बाजार पटा पड़ा है. आम तौर पर देखा जाता है कि कपल्स दिन ज्यादा से ज्यादा साथ रहने की कोशिश करते हैं .इन 7 दिनों में उपहारों का आदान-प्रदान भी जमकर होता है. उपहार विक्रेताओं की माने तो बाजार में फिलहाल रौनक उतनी नहीं है जितने की अपेक्षा है. हालांकि समय जैसे-जैसे नजदीक आएगा और दिन के हिसाब से युवा गिफ्ट लेंगे .

बाइट-उपहार विक्रेता।

वहीं युवाओं की मानें तो वेलेंटाइन डे सिर्फ कपल के लिए नहीं है इस दिन आप उस शख्स को उपहार दे सकते हैं जिनसे आप बेइंतहा मोहब्बत करते हैं जिनका ख्याल रखते हैं जिनका आप फिक्र करते हैं इसलिए इस दिन को गलत तरीके से ना लिया जाए बल्कि इस दिन को प्रेम के रूप में मनाया जाए बाजार में कई वैरायटी के उपहार मौजूद है जिसे युवा खासा पसंद कर रहे हैं.

बाइट-रीमा


Conclusion:उपहारों का रेंज इस प्रकार है

कपल्स पीलो 200 से 400 रुपये ,फोटो फ्रेम डेढ़ सौ से 500, फोटो कप 200 से 500, चॉकलेट पेक 65 से 700 ,टेडी सौ से 5000 रुपये तक हर्ट पिलो फिल्म 200 से 500 रुपये तक. वहीं कई तरह के विभिन्न आइटम का रेंज 5000 तक है. बाजार में महंगाई है फिर भी युवा अपने चहेते को उपहार जरूर देने को इच्छुक है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.