हजारीबाग: महिलाओं को सुरक्षित और सबल बनाने के उद्देश्य से हजारीबाग में बड़ा आयोजन किया जा रहा है. जहां एक ओर महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सरकार की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं, तो दूसरी ओर विश्व हिंदू परिषद के दुर्गा वाहिनी इकाई के द्वारा भी महिलाओं को आत्म सुरक्षा के लिए गुर सिखाए जा रहे हैं. जिसे महिलाएं भी किसी भी अप्रिय स्थिति में निपटने के लिए खुद को सक्षम बना सके.
जिले में दुर्गा वाहिनी इकाई की ओर से राज्यस्तरीय बालिका आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है. जहां महिलाओं को न सिर्फ पारंपरिक हथियार चलाने के गुर सिखाए जा रहे हैं, बल्कि कानून की भी जानकारी दी जा रही है. ताकि महिलाएं किसी भी विषम परिस्थिति में खुद को कमजोर न समझे.
इस प्रशिक्षण केंद्र में महिलाओं को मार्शल आर्ट, दंड चलाना, राइफल चलाना, तलवार चलाने की प्रशिक्षण दी जा रही है. इसके अलावे छात्राओं को कानून की जानकारी भी दी जा रही है. ताकि महिलाओं को अपने अधिकार और कर्तव्य के बारे में मालूम हो सके. छात्राएं भी प्रशिक्षण पाकर काफी खुश नजर आ रही है.
10 दिवसीय प्रशिक्षण में राज्य के कोने-कोने से लगभग 200 से अधिक छात्राएं और महिलाएं हिस्सा ले रही हैं. महिला प्रतिभागी भी इस तरह के आयोजन और प्रशिक्षण से बेहद खुश हैं. क्योंकि हाल के दिनों में जिस तरह से महिलाओं के प्रति लोगों की गंदी सोच उजागर हुई है, उससे महिलाएं कहीं न कहीं भयभीत रहती हैं और असुरक्षित महसूस करती हैं.
ऐसे में इस तरह के प्रशिक्षण महिलाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा. प्रशिक्षण ले रही युवतियों का कहना है कि वो दूरदराज इलाके से आई हैं और प्रशिक्षण पाकर गांव की छात्राओं को भी प्रशिक्षण देंगी, ताकि गांव की महिलाएं और छात्राएं भी सबल हो सके.