धनबाद/झरिया: झारखंड में तीसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी हर कोशिश करने में जुटी हुई है. झारखंड में तीसरे में चार सीटों में धनबाद लोकसभा में बीजेपी की जीत को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह झरिया के डिगवाडीह सर्कस मैदान में पहुंचे. जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा को वोट करने की अपील की.
धनबाद संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्यासी पीएन सिंह के लिए प्रचार करने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को झरिया के डिगवाडीह सर्कस मैदान पंहुचे. जहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्हें सुनने के लिए सैकड़ों लोग उपस्थित थे. इस दौरान मंच पर मौजूद भाजपा प्रत्याशी पीएन सिंह सहित कई बड़े नेता मौजूद थे. जिन्होंने राजनाथ सिंह का जोरदार स्वागत किया.
राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सरकार ने गरीबों को 1 करोड़ 30 लाख आवास दिया है, जबकि कांग्रेस 10 साल में मात्र 25 लाख आवास बनवा पाई.13 लाख गैस कनेक्शन दिए, जिससे महिलाओं को लकड़ी और गोयठे का धुआं न लगे. उन्होंने कहा कि हमारा देश कुछ महीनों में 5वें सबसे शक्तिसालि देश होगा. जबकि 2030 तक तीसरा सबसे धनी देश होगा.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार में सभी भ्रष्टाचारियों को देश छोड़ कर जाना पड़ा और इनकी संपति जब्त कर ली गई. उन्होंन कहा कि भारत की सेनाओं को हमने कहा अगर बॉडर से एक भी गोली दागी जाती है, तो इधर से गोली की गिनती नहीं की जायेगी. मोदी सरकार या अटल जी की सरकार में महंगाई नहीं बढ़ी इसलिए चुनाव में महंगाई मुद्दा नहीं हैं.