पलामू: जिले में धड़ल्ले से अल्ट्रा साउंड सेंटर में नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. जिससे मरीजों के स्वास्थ्य के खिलवाड़ हो रहा. शहर के कई सेंटर PCPNDT एक्ट के उल्लंघन करती पकड़ी गई. जिसका प्रशासनिक जांच के दौरान खुलासा हुआ. जांच के बाद चार अल्ट्रा साउंड सेंटर को सील कर दिया गया.
मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ करने वाले कई सेंटरों में जांच के बाद गड़बड़ी पाने पर सील कर दिया गया. सील होने वाले अल्ट्रा साउंड सेंटर में सेवा सदन, जुनू जांच घर और पलामू जांच घर के नाम शामिल हैं. पलामू डीसी डॉ शान्तनु कुमार अग्रहरि के निर्देश पर कार्यपालक दंडाधिकारी सुधीर कुमार, डॉ आरके रंजन, डॉ अनिल कुमार ने मेदिनीनगर के अल्ट्रा साउंड जांच घरों में छापेमारी की. छापेमारी में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पकड़ी गई थी.
लाइसेंस के रद्द होने के बावजूद हो रही थी जांच
वहीं, मेदिनीनगर के पलामू अल्ट्रा साउंड सेंटर के मशीन का लाइसेंस 2016 में ही समाप्त हो गया था. बावजूद सेंटर में जांच हो रही थी. सेंटर का मशीन भी टूटा हुआ था और टूटी मशीन से ही जांच की जा रही थी. छापेमारी टीम को इसकी जानकारी मिलते ही जांच शुरू की गई. जहां के दौरान PCPNDT कानून का उल्लंघन हो रहे सेंटर को सील कर दिया गया.
जांच में न रिकॉर्ड मिली न ही कोई कागजात
बता दें कि पलामू के प्रसिद्ध अस्पताल सेवा सदन में जिस मशीन का रजिस्ट्रेशन है, वह मशीन नहीं था, उसकी जगह दूसरी मशीन से जांच की जा रही थी. वहीं, सदर अस्पताल के पास मौजूद जुनू जांच घर में कोई भी मरीज का रिकॉर्ड नहीं था, न ही कोई कागजात थे.
फिलहाल जांच जारी है
दंडाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि फिलहाल जांच जारी है. सभी अल्ट्रा साउंड सेंटर की जांच की जानी है. अनिमियता पकड़े जाने के बाद सभी को सील किया गया है. मामले में विस्तृत जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.