ETV Bharat / state

चाईबासा: रुंगटा गेस्ट हाउस में पुलिस की छापेमारी, दो सर्वेयर को रिश्वत के पैसों के साथ पकड़ा - Rungta guest house raid

शहर के रुंगटा गेस्ट हाउस में पुलिस ने छापेमारी कर दो सर्वेयर को रिश्वत के पैसों के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया. घूस की रकम के अलावे 1लाख 68 हजार रुपए एवं योजनाओं से संबंधित 12 फाइलें भी पुलिस ने जब्त की है.

दो सर्वेयर रिश्वत लेते गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 11, 2019, 3:13 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम के रुंगटा गेस्ट हाउस में जिला पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने स्पोर्ट फॉर इंप्लीमेंटेशन एंड रिसर्च नामक गैर सरकारी संस्था के दो सर्वेयर को पुलिस ने 20 हजार रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने रुंगटा गेस्ट हाउस में छापेमारी के दौरान गैर सरकारी संस्था के दो सर्वेयर को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस दौरान छापेमारी के क्रम में कमरे से घूस की रकम के अलावे 1लाख 68 हजार रुपए एवं योजनाओं से संबंधित 12 फाइलें भी पुलिस ने जब्त की है. पुलिस ने रविवार को सदर थाने में लंबी पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया है.

मामले की जानकारी देते हुए चाईबासा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमर कुमार पांडे ने बताया कि केंद्रीय योजनाओं के सर्वेक्षण कार्य में लगे 2 सदस्य सुशील कुमार श्रीवास्तव और धर्मेंद्र कुमार दुबे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

दो सर्वेयर रिश्वत लेते गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि सरकारी योजना की सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन एवं प्रदर्शन का सर्वेक्षण के कार्य में दोनों काम कर रहे थे. योजनाओं की जांच के नाम पर पैसे की मांग की जा रही थी. पंचायत सेवक के द्वारा लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने एक छापेमारी दल के गठन की. जिसमें चाईबासा के सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं चक्रधरपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी शामिल थे. जिसके बाद चाईबासा कचरी तालाब के समीप रुंगटा गेस्ट हाउस में छापेमारी कर पैसों के साथ दोनों की गिरफ्तार की गई.

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम के रुंगटा गेस्ट हाउस में जिला पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने स्पोर्ट फॉर इंप्लीमेंटेशन एंड रिसर्च नामक गैर सरकारी संस्था के दो सर्वेयर को पुलिस ने 20 हजार रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने रुंगटा गेस्ट हाउस में छापेमारी के दौरान गैर सरकारी संस्था के दो सर्वेयर को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस दौरान छापेमारी के क्रम में कमरे से घूस की रकम के अलावे 1लाख 68 हजार रुपए एवं योजनाओं से संबंधित 12 फाइलें भी पुलिस ने जब्त की है. पुलिस ने रविवार को सदर थाने में लंबी पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया है.

मामले की जानकारी देते हुए चाईबासा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमर कुमार पांडे ने बताया कि केंद्रीय योजनाओं के सर्वेक्षण कार्य में लगे 2 सदस्य सुशील कुमार श्रीवास्तव और धर्मेंद्र कुमार दुबे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

दो सर्वेयर रिश्वत लेते गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि सरकारी योजना की सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन एवं प्रदर्शन का सर्वेक्षण के कार्य में दोनों काम कर रहे थे. योजनाओं की जांच के नाम पर पैसे की मांग की जा रही थी. पंचायत सेवक के द्वारा लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने एक छापेमारी दल के गठन की. जिसमें चाईबासा के सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं चक्रधरपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी शामिल थे. जिसके बाद चाईबासा कचरी तालाब के समीप रुंगटा गेस्ट हाउस में छापेमारी कर पैसों के साथ दोनों की गिरफ्तार की गई.

Intro:नोट - जानकारी देते अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमर कुमार पांडे एवं अनुमंडल पदाधिकारी परितोष ठाकुर चाईबासा। कोल्हान प्रमंडल में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं की सर्वेक्षण करने वाली लखनऊ की "स्पोर्ट फॉर इंप्लीमेंटेशन एंड रिसर्च " नामक गैर सरकारी संस्था के दो सर्वेयर को पुलिस ने 20 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। इनमें उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी सुशील कुमार श्रीवास्तव और सुल्तानपुर के धर्मेंद्र कुमार दुबे शामिल है।


Body:दोनों को पुलिस ने चाईबासा के रुंगटा गेस्ट हाउस से शनिवार की रात देर रात गिरफ्तार किया इनके कमरे से घूस की रकम के लावे 1लाख 68 हजार रुपए एवं योजनाओं से संबंधित 12 फाइलें भी पुलिस ने जब्त की है। पुलिस ने रविवार को सदर थाने में लंबी पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया। मामले की जानकारी देते हुए चाईबासा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमर कुमार पांडे ने बताया कि हाटगम्हरिया के कोचड़ा और सिंदरीगौरी पंचायत के पंचायत सचिव मझगांव निवासी खुर्शी केश नायक के बयान पर केंद्रीय योजनाओं के सर्वेक्षण कार्य में लगे 2 सदस्य सुशील कुमार श्रीवास्तव और धर्मेंद्र कुमार दुबे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा ग्रामीण विकास पंचायत राज्य मंत्रालय भारत सरकार की संचालित सरकारी योजना की सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन एवं प्रदर्शन का सर्वेक्षण के कार्य में लगे सुशील कुमार श्रीवास्तव और धर्मेंद्र कुमार दुबे ने योजनाओं की जांच के नाम पर भया दोहन कर पैसे की मांग की जा रही थी। पंचायत सेवक के द्वारा लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक के द्वारा एक छापेमारी दल के गठन की गई जिसमें चाईबासा के सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं चक्रधरपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी शामिल थे जिसके बाद चाईबासा कचरी तालाब के समीप रुंगटा गेस्ट हाउस में छापेमारी कर पैसों के साथ इनकी गिरफ्तार की गई ।


Conclusion:इस दौरान चाईबासा के अनुमंडल पदाधिकारी परितोष ठाकुर ने बताया कि जिले के चक्रधरपुर गोइलकेरा हार्ड गम्हरिया प्रखंड में आने वाली 10 पंचायतों में संचालित योजनाओं की जांच की जिम्मेदारी लिखित रूप में इन्हें दी गई थी। बताया जाता है कि पिछले 2 मार्च से चाईबासा के रूम गेस्ट हाउस में दोनों ठहरे हुए थे एवं क्षेत्र में घूमने के लिए जिला प्रशासन की ओर से वाहन भी इन्हें उपलब्ध कराया गया था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.