ETV Bharat / state

गोड्डा: 1 शव 2 दावेदार, दोनों परिवार वालों ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप, पढ़ें क्या है मामला - गेरुआ नदी

हनवारा थानाक्षेत्र के कोरियाना गेरुआ नदी में मिले शव को लेकर दो दावेदार सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि दोनों ही दावेदार बिहार के बांका जिले के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

मृतिका का फाइल फोटो
author img

By

Published : Feb 10, 2019, 8:06 AM IST

गोड्डा: जिले के हनवारा थानाक्षेत्र के कोरियाना गेरुआ नदी में मिले शव को लेकर दो दावेदार सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि दोनों ही दावेदार बिहार के बांका जिले के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

शव की मो. इमामुल ने शव की शिनाख्त करते हुए बताया कि धोरैया थाना सिंगपुर की रहने वाली ये उसकी बहन शकोला बीबी है. इसके पति का नाम मो अकबर है. उन्होंने बताया कि शकोला बीबी 5 दिनों से लापता थी. इसके साथ ही उन्होंने बहन के परिवार वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.

जानकारी देता शव का दावेदार
undefined

वहीं, दूसरी ओर शव की दावेदारी बांका के ही रजौन थानाक्षेत्र के टेटनी निवासी एक परिवार ने की है. उनका कहना है कि नीतू भारती ने साल 2015 में सूरज पासवान से अंतरजातीय विवाह कर लिया. तब वो नाबालिग थी. इसके बाद रिमांड होम से 18 साल पूरा होने के बाद वो लौटी और अपने पति के साथ ही रहने लगी. कुछ दिन पहले ही नीतू के पिता मकेश्वर मंडल जबरदस्ती उसे अपने साथ ले गए. इसके बाद उन्होंने नीतू की हत्या कर दी. पुलिस ने फिलहाल मकेश्वर को हिरासत में लेकर छानबीन कर रही है.

गोड्डा: जिले के हनवारा थानाक्षेत्र के कोरियाना गेरुआ नदी में मिले शव को लेकर दो दावेदार सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि दोनों ही दावेदार बिहार के बांका जिले के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

शव की मो. इमामुल ने शव की शिनाख्त करते हुए बताया कि धोरैया थाना सिंगपुर की रहने वाली ये उसकी बहन शकोला बीबी है. इसके पति का नाम मो अकबर है. उन्होंने बताया कि शकोला बीबी 5 दिनों से लापता थी. इसके साथ ही उन्होंने बहन के परिवार वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.

जानकारी देता शव का दावेदार
undefined

वहीं, दूसरी ओर शव की दावेदारी बांका के ही रजौन थानाक्षेत्र के टेटनी निवासी एक परिवार ने की है. उनका कहना है कि नीतू भारती ने साल 2015 में सूरज पासवान से अंतरजातीय विवाह कर लिया. तब वो नाबालिग थी. इसके बाद रिमांड होम से 18 साल पूरा होने के बाद वो लौटी और अपने पति के साथ ही रहने लगी. कुछ दिन पहले ही नीतू के पिता मकेश्वर मंडल जबरदस्ती उसे अपने साथ ले गए. इसके बाद उन्होंने नीतू की हत्या कर दी. पुलिस ने फिलहाल मकेश्वर को हिरासत में लेकर छानबीन कर रही है.

Intro: कोरियाना हनवारा शव की गुत्थी उलझी,आये सामने दो दावेदार किसी ने कहा मेरी शकोला तो किसी ने कहा ये तो मेरी नीतू है


Body:गोड्डा के हनवारा थाना के कोरियाना गेरुआ नदी में मिले शव को लेकर दो दावेदार सामने आए है।और दोनों ही दावेदार बिहार के बांका जिले के है।अब शव को गुत्थी सुलझने के बजाय उलझ गई है।
शव को मो इमामुल ने पहचान करते हुए बताया कि ये उसको बहन शकोला बीबी की की है निस्कि उम्र 25 साल है।जो धोरैया थाना सिंगपुर की जिसके पति का नाम मो अकबर है।जो 5 दिन से लापता थी।साथ ही हत्या का आरोप बहन के परिवार वालो पर लगाया है।
वही दूसरी ओर बांका जिले रजौन थाना थाना के टेटनी की नीतू भारती का है।2015 से नीतू ने सूरज पासवान से अंतरजातीय विवाह किया था।तब व्व नाबालिग थी।और फिर रिमांड होम से 18 साल पूरा होने के बाद लौटी तो पति दर्ज संग रहने लगी।और फिर कुछ दिन पूर्व ही नीतू के पिता मकेश्वर मंडल जबरदस्ती ले गए।और नीतू की हत्या कर दी।पुलिस ने फिलहाल मकेश्वर को हिरासत में भी ले लिया है।
लेकिन दो दावों ने पुलिस की मUशकील बढ़ाई है,अब तफ्तीश के बाद ही पता चलेगा कि मृतक नीतू है या शकीला।
bt-मो इमामुल-शकोला का भाई



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.