रांची: राजधानी के धुर्वा स्थित सुधा डेयरी प्लांट में बड़ा हादसा टल गया. यहां मिल्क पैन में हुए धमाके से 2 मजदूर बुरी तरह से झुलस गए. आनन-फानन में प्लांट के कर्मचारियों ने घायल मजदूरों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया.
ये भी पढ़ें- 'स्वस्थ राज्य प्रगतिशील भारत' रिपोर्ट जारी, वार्षिक वृद्धिशील प्रदर्शन में झारखंड को शीर्ष स्थान
हादसे के बाद प्लांट के मजदूरों ने बताया कि यह घटना प्रबंधन की लापरवाही की वजह से हुई है. पिछले 6 महीनों से मजदूर पैन बदलने की मांग कर रहे थे, लेकिन प्रबंधन ने लगातार इस मामले को लेकर लापरवाही बरत रहा था. आखिरकार पुराना पैन होने की वजह से वह हिट बर्दाश्त नहीं कर पाया और ब्लास्ट कर दिया.