रांची: रेल मंडल में यात्रियों के लिए ट्रेन की लेट लतीफी इन दिनों परेशानी खड़ा कर रहा है. आम यात्री से लेकर वीवीआईपी श्रेणी के लोगों को भी इसकी मार झेलनी पड़ रही है. वहीं, पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के जामताड़ा जाने के दौरान भी ट्रेन लेट होने के कारण उन्हें 5 घंटे स्टेशन पर रूकना पड़ा. मामले को लेकर रांची रेल मंडल के अधिकारी गंभीर नहीं है.
इन दिनों रांची रेल मंडल के यात्री ट्रेनों की रीशेड्यूल से काफी परेशान हैं. निर्धारित समय पर स्टेशन से ट्रेन का न खुलना यात्रियों के लिए परेशानियों का सबब बन गया है. जिससे आम और खास सभी को इससे जुझना पड़ रहा. इस समस्या से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को भी जूझना पड़ा है.
दरअसल, हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस पिछले कई दिनों से लेटलतीफी की शिकार हो रही है. आधिकारिकयों की मानें तो इन दिनों रांची रेल मंडल में कोच की भारी कमी है. पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को कोच के लिए अन्य ट्रेनों की इंतजार करनी पड़ती है. इस चक्कर में रोजाना हटिया से पटना की ओर जाने वाले यात्री परेशानियों की मार झेल रही है. मामले को लेकर लगातार लीपापोती हो रही है.
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी इसी ट्रेन से जामताड़ा के लिए रवाना हुए थे. उस दिन भी ट्रेन लगभग 4 घंटे लेट था. जिससे बाबूलाल मरांडी को रांची रेलवे स्टेशन पर करीब 3 घंटा इंतजार करना पड़ा था. मामले को लेकर रांची रेल मंडल के अधिकारी गंभीर नहीं है. जबकि इससे सैकड़ों यात्री प्रभावित है.