रांची: राजधानी का पारा लगातार बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि अधिकतम तापमान और बढ़ोतरी होगी. लोगों को गर्मी से फिलहाल निजात नहीं मिलने वाला है. हालांकि लोग अपने दैनिक काम निपटाने के लिए घरों से निकल रहे हैं. साथ ही गर्मी से बचाव के कई उपाय कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-गौरांगी बनी कॉमर्स में स्टेट टॉपर, देश के सेकेंड टॉपरों की लिस्ट में हुई शामिल
राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है. चिलचिलाती धूप, गर्म हवाओं की वजह से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक राजधानी के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. बढ़ती गर्मी की वजह से आम लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, लोग गर्मी से राहत पाने के लिए पेड़ की छांव, नींबू पानी, शरबत पीकर प्यास बुझा रहे हैं.