ETV Bharat / state

नियमों की अनदेखी कर बेटे ने की लालू से मुलाकात, बीजेपी ने कहा- दोषी अधिकारी के खिलाफ लिया जाएगा एक्शन

author img

By

Published : Feb 18, 2019, 9:10 PM IST

चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता और फिलहाल रिम्स में इलाजरत लालू प्रसाद यादव की कथित तौर पर नियमों की अनदेखी कर बेटे से हुई मुलाकात पर बीजेपी ने कड़ा एतराज जताया है. पार्टी ने कहा कि लालू प्रसाद ने पहले विशेष व्यवस्था पाने की कोशिश की थी, लेकिन सरकार की नजर में वो सामान्य कैदी हैं.

जानकारी देते प्रतुल शाहदेव

रांची: चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता और फिलहाल रिम्स में इलाजरत लालू प्रसाद यादव की कथित तौर पर नियमों की अनदेखी कर बेटे से हुई मुलाकात पर बीजेपी ने कड़ा एतराज जताया है. पार्टी ने कहा कि लालू प्रसाद ने पहले विशेष व्यवस्था पाने की कोशिश की थी, लेकिन सरकार की नजर में वो सामान्य कैदी हैं.

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि जेल मैनुअल के हिसाब से जो भी परमिटेड है, वहीं लालू प्रसाद से मुलाकात कर सकता है. अगर किसी स्पेसिफिक रूप से कोई मामला आया है तो इसे देखना पड़ेगा. उन्होंने ये भी कहा कि जेल सुपरिटेंडेंट या परमिशन देने वाली अथॉरिटी कि बिना जानकारी के किसी तरह की मुलाकात हुई हो तो यह मामला गंभीर है.

जानकारी देते प्रतुल शाहदेव
undefined

शाहदेव ने कहा कि अगर कोई बिना अथॉरिटी को जानकारी दिए मुलाकात कर रहा है तो इसके लिए जो भी दोषी अधिकारी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में इस तरह की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं, राजद ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पहले से नियम बने हैं कि तीन लोग ही शनिवार को राजद सुप्रीमो से मिल सकते है.

पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि दरअसल कुछ लोग केवल परेशान करने के मकसद से ऐसी बातें हवा में उड़ाते रहते हैं. साथ ही कहा कि कई बार उन्होंने भी कोशिश कि लालू यादव से उनकी मुलाकात हो पर यह संभव नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि इस बाबत अधिकारियों से भी बात की, लेकिन अधिकारियों ने भी शनिवार को 3 व्यक्तियों से मिलने का हवाला दिया. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि नियमों की अनदेखी का ऐसा कोई मामला नहीं है.

undefined

दरअसल, शनिवार को राजद सुप्रीमो से मिलने वालों में उनके बेटे तेजस्वी भी शामिल थे, जो देर शाम तक उनके साथ रहे. इस मुलाकात के बारे में जेल सुपरिटेंडेंट ने अनभिज्ञता जाहिर की. उन्होंने कहा कि तेजस्वी का नाम मिलने वालों की सूची में शुमार नहीं है. यह मुलाकात कैसे हुई, इसकी उन्हें आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं है.

रांची: चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता और फिलहाल रिम्स में इलाजरत लालू प्रसाद यादव की कथित तौर पर नियमों की अनदेखी कर बेटे से हुई मुलाकात पर बीजेपी ने कड़ा एतराज जताया है. पार्टी ने कहा कि लालू प्रसाद ने पहले विशेष व्यवस्था पाने की कोशिश की थी, लेकिन सरकार की नजर में वो सामान्य कैदी हैं.

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि जेल मैनुअल के हिसाब से जो भी परमिटेड है, वहीं लालू प्रसाद से मुलाकात कर सकता है. अगर किसी स्पेसिफिक रूप से कोई मामला आया है तो इसे देखना पड़ेगा. उन्होंने ये भी कहा कि जेल सुपरिटेंडेंट या परमिशन देने वाली अथॉरिटी कि बिना जानकारी के किसी तरह की मुलाकात हुई हो तो यह मामला गंभीर है.

जानकारी देते प्रतुल शाहदेव
undefined

शाहदेव ने कहा कि अगर कोई बिना अथॉरिटी को जानकारी दिए मुलाकात कर रहा है तो इसके लिए जो भी दोषी अधिकारी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में इस तरह की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं, राजद ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पहले से नियम बने हैं कि तीन लोग ही शनिवार को राजद सुप्रीमो से मिल सकते है.

पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि दरअसल कुछ लोग केवल परेशान करने के मकसद से ऐसी बातें हवा में उड़ाते रहते हैं. साथ ही कहा कि कई बार उन्होंने भी कोशिश कि लालू यादव से उनकी मुलाकात हो पर यह संभव नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि इस बाबत अधिकारियों से भी बात की, लेकिन अधिकारियों ने भी शनिवार को 3 व्यक्तियों से मिलने का हवाला दिया. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि नियमों की अनदेखी का ऐसा कोई मामला नहीं है.

undefined

दरअसल, शनिवार को राजद सुप्रीमो से मिलने वालों में उनके बेटे तेजस्वी भी शामिल थे, जो देर शाम तक उनके साथ रहे. इस मुलाकात के बारे में जेल सुपरिटेंडेंट ने अनभिज्ञता जाहिर की. उन्होंने कहा कि तेजस्वी का नाम मिलने वालों की सूची में शुमार नहीं है. यह मुलाकात कैसे हुई, इसकी उन्हें आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं है.

Intro:राजद प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी की बाइट सहयोगी विजय गोप के मोजो से भेजी गई है। कृपया उपयोग कर लेंगे।


रांची। चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता और फिलहाल राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाजरत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की कथित तौर पर नियमों की अनदेखी कर बेटे से हुई मुलाकात पर बीजेपी ने कड़ा एतराज जताया है। पार्टी ने साफ कहा कि लालू प्रसाद ने पहले 'विशेष व्यवस्था' पाने के लिए कोशिश की थी लेकिन सरकार की नजर में वो सामान्य कैदी हैं।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि जेल मैनुअल के हिसाब से जो भी परमिटेड है वहीं लालू प्रसाद से मुलाकात कर सकता है। अगर किसी स्पेसिफिक रूप से कोई मामला आया है तो इसे देखना पड़ेगा। हालांकि उन्होंने कहा कि जेल सुपरिटेंडेंट या परमिशन देने वाली अथॉरिटी कि बिना जानकारी के किसी तरह की मुलाकात हुई हो तो यह मामला गंभीर है।


Body:शाहदेव ने कहा कि अगर कोई बिना अथॉरिटी को जानकारी दिए मुलाकात कर रहा है तो इसके लिए जो भी दोषी अधिकारी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि बीजेपी सरकार में इस तरह की अनदेखी नहीं बर्दाश्त की जाएगी। वहीं राजद ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पहले से नियम बना हुआ है कि तीन आदमी शनिवार को राजद सुप्रीमो से मिल सकता है। पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि दरअसल कुछ लोग केवल परेशान करने का मकसद से ऐसी बातें हवा में उड़ाते रहते हैं। उन्होंने कहा कई बार उन्होंने भी कोशिश की कि लालू यादव उनकी मुलाकात हो पर यह संभव नहीं हो पाया।


Conclusion:उन्होंने कहा कि इस बाबत अधिकारियों से भी बात की लेकिन अधिकारियों ने भी शनिवार को 3 व्यक्तियों के मिलने का हवाला दिया। अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि नियमों की अनदेखी का ऐसा कोई मामला नहीं है।
दरअसल शनिवार को राजद सुप्रीमो से मिलने वालों ने उनके बेटे तेजस्वी भी शामिल थे जो देर शाम तक उनके साथ रहे। साथ ही जबकि इस मुलाकात के बारे में जेल सुपरिटेंडेंट ने भी अनभिज्ञता जाहिर की। उन्होंने ईटीवी भारत से फोनपर बातचीत के दौरान कहा कि तेजस्वी का नाम मिलने वालों की सूची में शुमार नहीं है।यह मुलाकात कैसे हुई इसकी उन्हें आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.