लोहरदगा: जिले में सोमवार से t20 क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरूआत हुई. राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने इसका उद्घाटन किया. उद्घाटन मैच दिल्ली और सिक्किम की टीम के बीच खेला गया.
जिले के बलदेव साहू कॉलेज स्टेडियम में T-20 का महामुकाबला खेला जा रहा . 11 से 14 फरवरी तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में देश की जानी-मानी 8 टीमें भाग ले रही हैं. जिसमें पहला मैच सिक्किम और दिल्ली के बीच खेला गया.
आकर्षण बनी रशियन चीयरलीडर्स
वहीं, प्रतियोगिता को आकर्षक बनाने को लेकर विशेष रूप से रशियन चीयरलीडर्स बुलाए गए हैं. जो मैच के दौरान खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों का उत्साह बढ़ा रही हैं. प्रतियोगिता को लेकर रोमांच चरम पर है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
प्रतियोगिता में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जिला पुलिस बल के जवानों के अलावे जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकर्ता भी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रहे हैं. इधर, राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि वे चाहते हैं कि लोहरदगा खेल के क्षेत्र में आसमान की बुलंदियों को छुए. इसी को लेकर वह लगातार अपनी ओर से प्रयास कर रहे हैं.