ईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले में सड़क सुरक्षा समिति की जागरूकता अभियान का कोई असर धरातल पर नहीं दिख रहा है. हर रोज लोग तेज रफ्तार की कहर का शिकार हो रहे हैं. ताजा मामले में बुधवार की सुबह चाईबासा-टाटानगर मुख्य सड़क मार्ग पर टेकासाईं के समीप हाईवा की चपेट में आने से एक स्कूली छात्र की मौत हो गई.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
दरअसल, टेकासाई गांव से पिता अपने बच्चे और उसके दोस्त को स्कूल छोड़ने घर से निकला. उसी दौरान पीछे से आ रहे हाईवा ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया. जिसके कारण 5 वर्षीय शुभम की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, उसके पिता और शुभम के दोस्त को गंभीर चोटे आई है.
इधर, स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को चाईबासा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने वाहन चालक को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन मौके से वाहन चालक वाहन छोड़ फरार हो गया.