रांची: योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री के रांची दौरे को लेकर पुलिस चौकन्नी नजर आ रही है. पीएम दौरे के दौरान सुरक्षा में कोई चूक न हो इसे लेकर विशेष चौकसी बरती जाएगी. इसको लेकर रविवार को रांची के पुलिस कप्तान ने क्राइम मीटिंग की. जिसमें पीएम दौरे समेत लॉय एंड ऑर्डर को चुस्त-दुरुस्त करने को लेकर विशेष पुलिस टीम के गठन की जानकारी दी.
जिला स्तरीय स्पेशल टीम का गठन
राजधानी में लगातार चेन स्नैच, पर्स स्नैच, मोबाइल स्नैच और गाड़ियों की चोरी जैसे बढ़ते मामले को लेकर रांची पुलिस कप्तान ने सभी थाना प्रभारियों को विशेष चौकसी बरतने का निर्देश जारी किया है, साथ ही सभी थानों में अब इससे संबंधित मामलों की अलग रजिस्टर मेंटेन किए जाएंगे और ऐसे मामलों की रोकथाम के लिए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीम काम करेगी. जिन इलाकों में इन वारदातों की बढ़ोतरी हुई है. उन इलाकों को 24 घंटे के अंदर चिन्हित कर सूची बनेगी. जंहा विशेष पेट्रोलिंग भी की जाएगी.
बदले जाएंगे थानों के मुंशी
एसएसपी अनीश गुप्ता ने इस क्राइम मीटिंग को लेकर कहा है कि लंबित मामलों के जल निष्पादन के लिए सभी डीएसपी को निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं, पुरानी हत्या, अपहरण, लूट और डकैती जैसे बड़े वारदातों की समीक्षा की गई है. सभी थानों में साइबर केस की स्थिति की भी समीक्षा की गई है और रिपोर्ट मांगा गया है कि अब तक साइबर केस में क्या कार्रवाई हुई है. वहीं थानों में लंबे समय से कार्यरत मुंशी और पदाधिकारियों जिनकी शिकायतें मिली है. उन्हें जल्द बदलने का भी निर्देश दिया गया है.
पीएम दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के रहेंगे पुख्ता इंतजाम
वहीं, प्रधानमंत्री के योग दिवस के मौके पर रांची दौरे के दौरान विशेष सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए गए हैं. ताकि उनके इस दौरे के दौरान कोई चूक न हो सके. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर यातायात और विधि व्यवस्था के लिए जल्द ही विशेष निर्देश जारी किए जाएंगे.
बॉर्डर इलाके पर नक्सल दस्तों पर रहेगी विशेष निगरानी
रांची जिले के सीमावर्ती इलाके खरसावां और खूंटी में सक्रिय अनल दस्ते और महाराज प्रमाणिक जैसे दस्तों समेत रांची, हजारीबाग और रामगढ़ के मिथिलेश उर्फ दुर्योधन महतो दस्ते की सूचना इकट्ठा करने समेत विशेष निगरानी के निर्देश जारी किए गए हैं.