ETV Bharat / state

PM मोदी से इंप्रेस होकर कॉमर्स ग्रेजुएट ने खोली चाय की दुकान, दूर- दूर से आते हैं लोग

कोई भी काम छोटा नहीं होता है. बस उसे दिल से करने की जरूरत है. कामयाबी जरूर मिलती है. इसी की मिसाल है राजधानी का अंकित. जिसने चाय को अपना रोजगार बनाया. आज उसकी चाय काफी मशहूर हो चुकी है.

यहां मिलती है लोकल चाय
author img

By

Published : Feb 14, 2019, 2:04 PM IST

Updated : Feb 14, 2019, 2:29 PM IST

रांचीः कोई भी काम छोटा नहीं होता है. बस उसे दिल से करने की जरूरत है. कामयाबी जरूर मिलती है. इसी की मिसाल है राजधानी का अंकित. जिसने चाय को अपना रोजगार बनाया. आज उसकी चाय काफी मशहूर हो चुकी है.

देखिए पूरी खबर
undefined

राजधानी के मोरहाबादी में है अंकित चाय स्टॉल. जहां एक-दो नहीं पूरे 7 तरह की चाय मिलती है. जिसकी हर चुस्की लोगों को तरो-ताजा कर देती है. इस स्टॉल के मालिक हैं अंकित. जो कि ग्रेजुएट हैं. लेकिन उनकी सोच है कि नौकरी ढूंढने से बेहतर खुद का व्यवसाय हो.

मोरहाबादी मैदान में बापू वाटिका के सामने अंकित की चाय की दुकान है. जहां देर रात तक चाय मिलती है, जिसे पीने दूर-दूर से लोग आते हैं. पहले जिन घरवालों और दोस्तों को अंकित का यह काम पसंद नहीं था. आज वो भी उसकी चाय के मुरीद हैं.

परफेक्ट टाइमिंग के साथ अगर आपको चाय पीनी हो तो आप भी इस स्टॉल पर आ सकते हैं. क्योंकि यहां चाय टाइम सेट करके बनाई जाती है. अंकित उन तमाम युवाओं के लिए आदर्श हैं जो खुद का व्यवसाय करने से डरते हैं.

रांचीः कोई भी काम छोटा नहीं होता है. बस उसे दिल से करने की जरूरत है. कामयाबी जरूर मिलती है. इसी की मिसाल है राजधानी का अंकित. जिसने चाय को अपना रोजगार बनाया. आज उसकी चाय काफी मशहूर हो चुकी है.

देखिए पूरी खबर
undefined

राजधानी के मोरहाबादी में है अंकित चाय स्टॉल. जहां एक-दो नहीं पूरे 7 तरह की चाय मिलती है. जिसकी हर चुस्की लोगों को तरो-ताजा कर देती है. इस स्टॉल के मालिक हैं अंकित. जो कि ग्रेजुएट हैं. लेकिन उनकी सोच है कि नौकरी ढूंढने से बेहतर खुद का व्यवसाय हो.

मोरहाबादी मैदान में बापू वाटिका के सामने अंकित की चाय की दुकान है. जहां देर रात तक चाय मिलती है, जिसे पीने दूर-दूर से लोग आते हैं. पहले जिन घरवालों और दोस्तों को अंकित का यह काम पसंद नहीं था. आज वो भी उसकी चाय के मुरीद हैं.

परफेक्ट टाइमिंग के साथ अगर आपको चाय पीनी हो तो आप भी इस स्टॉल पर आ सकते हैं. क्योंकि यहां चाय टाइम सेट करके बनाई जाती है. अंकित उन तमाम युवाओं के लिए आदर्श हैं जो खुद का व्यवसाय करने से डरते हैं.

Intro:डे प्लान
रांची

फिल्मों का एक डायलॉग है कि जो दिल करे वही करनी चाहिए। क्योंकि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता रांची के संत जेवियर कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन पास करने वाले एक युवक ने नौकरी ढूंढने के बजाय अपना धंधा शुरू किया है वह भी चाय बेचने का, यूं तो इसे मोदी ट्रेंड भी कहा जा सकता है क्योंकि चाय बेचने वाले आज देश के प्रधानमंत्री हैं। प्रधानमंत्री ने खुद अपने कई भाषणों में उस जमाने की याद कराते रहते हैं जब वह चाय बेचा करते थे।


Body:राजधानी रांची के मोराबादी मैदान में बापू वाटिका के सामने अंकित की चाय की दुकान है एकदम साफ और स्वच्छ माहौल में लोगों को स्वादिष्ट चाय का मजा दे रहा है इस छोटी सी चाय की दुकान में 7 अलग-अलग प्रकार के चाय आपको पीने को मिल जाएगा अंकित 1 साल पहले अपने चाय की दुकान इस जगह पर खोली थी शुरुआती दौर में अंकित के परिवार वाले और उनके दोस्त इस काम से उससे बात नहीं किया करते थे क्योंकि उन लोगों को अंकित का यह काम अच्छा नहीं लगता था उनके दोस्त अंकित के इस काम के कारण ताने भी माना मारा करते थे मगर इन सब की परवाह किए बगैर अपने चाय की दुकान मे लगो को चाय का स्वाद देता रहा और इस दुकान को आगे बढ़ाया आज उनकी तरक्की और स्वादिष्ट चाय का आनंद लेकर परिवार वाले और दोस्त भी तारीफ करते नहीं थकते हैं


Conclusion:द लोकल चाय दुकान का सबसे बड़ा खासियत यह है कि चाय बनाने समय मोबाइल में टाइमिंग सेट किया जाता है और ठीक टाइमिंग सेट के अनुसार ही चाय बन कर तैयार हो जाता है। अंकित के अनुसार मोबाइल में टाइमिंग इसलिए सेट किया जाता है कि उसके अनुसार दूसरे लोगों को समय दे सके क्योंकि एक बार में उतना ही चाय बनाया जाता है जितना का ऑर्डर होता है
Last Updated : Feb 14, 2019, 2:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.