रांचीः कोई भी काम छोटा नहीं होता है. बस उसे दिल से करने की जरूरत है. कामयाबी जरूर मिलती है. इसी की मिसाल है राजधानी का अंकित. जिसने चाय को अपना रोजगार बनाया. आज उसकी चाय काफी मशहूर हो चुकी है.
राजधानी के मोरहाबादी में है अंकित चाय स्टॉल. जहां एक-दो नहीं पूरे 7 तरह की चाय मिलती है. जिसकी हर चुस्की लोगों को तरो-ताजा कर देती है. इस स्टॉल के मालिक हैं अंकित. जो कि ग्रेजुएट हैं. लेकिन उनकी सोच है कि नौकरी ढूंढने से बेहतर खुद का व्यवसाय हो.
मोरहाबादी मैदान में बापू वाटिका के सामने अंकित की चाय की दुकान है. जहां देर रात तक चाय मिलती है, जिसे पीने दूर-दूर से लोग आते हैं. पहले जिन घरवालों और दोस्तों को अंकित का यह काम पसंद नहीं था. आज वो भी उसकी चाय के मुरीद हैं.
परफेक्ट टाइमिंग के साथ अगर आपको चाय पीनी हो तो आप भी इस स्टॉल पर आ सकते हैं. क्योंकि यहां चाय टाइम सेट करके बनाई जाती है. अंकित उन तमाम युवाओं के लिए आदर्श हैं जो खुद का व्यवसाय करने से डरते हैं.