रांची: संसदीय सीट रांची पर मतदान को लेकर शनिवार शाम चुनाव प्रचार थम गया. पुलिस और प्रशासन चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर अलर्ट पर है. इसको लेकर डीसी राय महिमापत रे और एसएसपी अनीश गुप्ता ने संयुक्त रूप से 6 मई को रांची संसदीय सीट पर होने वाले मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही जिला प्रशासन की तैयारियों के बाबत जानकारी दी.
गौरतलब है कि रांची संसदीय सीट में कुल 19 लाख 10 हजार 955 मतदाता हैं. इनमें पुरुष 9 लाख 98 हजार 392 और महिला 9 लाख 12 हजार 510 हैं. इसके साथ ही थर्ड जेंडर के 53 मतदाता हैं. वहीं, टोटल बूथ की बात करें तो रांची संसदीय सीट में 2 हजार 376 बूथ पर 6 मई को मतदान होने हैं. इसमें अति संवेदनशील और संवेदनशील बूथ भी बनाए गए हैं, जिसमें सुपर जोनल 22 रखे गए हैं.
इन सभी पर 403 माइक्रो ऑब्जर्वर द्वारा नजर रखी जाएगी. इन पर 258 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही 190 मॉडल बूथ बनाए गए हैं और 251बूथों पर वेबकास्टिंग की जाएगी. वहीं, 22 महिला बूथ बनाए गए हैं.