ETV Bharat / state

झारखंड में 6 मई को दूसरे चरण का मतदान, सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने बनाया फुल प्रूफ प्लान - Voting for Second Phase

रांची संसदीय सीट पर 6 मई को मतदान होना है. इसमेंं कुल 19 लाख 10 हजार 955 मतदाता हैं. इनमें पुरुष 9 लाख 98 हजार 392 और महिला 9 लाख 12 हजार 510 हैं. इसके साथ ही थर्ड जेंडर के 53 मतदाता हैं. वहीं, टोटल बूथ की बात करें तो रांची संसदीय सीट में 2 हजार 376 बूथ पर 6 मई को मतदान होने हैं. इसमें अति संवेदनशील और संवेदनशील बूथ भी बनाए गए हैं, जिसमें सुपर जोनल 22 रखे गए हैं.

उपायुक्त और एसएसपी
author img

By

Published : May 4, 2019, 7:35 PM IST

रांची: संसदीय सीट रांची पर मतदान को लेकर शनिवार शाम चुनाव प्रचार थम गया. पुलिस और प्रशासन चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर अलर्ट पर है. इसको लेकर डीसी राय महिमापत रे और एसएसपी अनीश गुप्ता ने संयुक्त रूप से 6 मई को रांची संसदीय सीट पर होने वाले मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही जिला प्रशासन की तैयारियों के बाबत जानकारी दी.

जानकारी देते उपायुक्त और एसएसपी

गौरतलब है कि रांची संसदीय सीट में कुल 19 लाख 10 हजार 955 मतदाता हैं. इनमें पुरुष 9 लाख 98 हजार 392 और महिला 9 लाख 12 हजार 510 हैं. इसके साथ ही थर्ड जेंडर के 53 मतदाता हैं. वहीं, टोटल बूथ की बात करें तो रांची संसदीय सीट में 2 हजार 376 बूथ पर 6 मई को मतदान होने हैं. इसमें अति संवेदनशील और संवेदनशील बूथ भी बनाए गए हैं, जिसमें सुपर जोनल 22 रखे गए हैं.

इन सभी पर 403 माइक्रो ऑब्जर्वर द्वारा नजर रखी जाएगी. इन पर 258 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही 190 मॉडल बूथ बनाए गए हैं और 251बूथों पर वेबकास्टिंग की जाएगी. वहीं, 22 महिला बूथ बनाए गए हैं.

रांची: संसदीय सीट रांची पर मतदान को लेकर शनिवार शाम चुनाव प्रचार थम गया. पुलिस और प्रशासन चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर अलर्ट पर है. इसको लेकर डीसी राय महिमापत रे और एसएसपी अनीश गुप्ता ने संयुक्त रूप से 6 मई को रांची संसदीय सीट पर होने वाले मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही जिला प्रशासन की तैयारियों के बाबत जानकारी दी.

जानकारी देते उपायुक्त और एसएसपी

गौरतलब है कि रांची संसदीय सीट में कुल 19 लाख 10 हजार 955 मतदाता हैं. इनमें पुरुष 9 लाख 98 हजार 392 और महिला 9 लाख 12 हजार 510 हैं. इसके साथ ही थर्ड जेंडर के 53 मतदाता हैं. वहीं, टोटल बूथ की बात करें तो रांची संसदीय सीट में 2 हजार 376 बूथ पर 6 मई को मतदान होने हैं. इसमें अति संवेदनशील और संवेदनशील बूथ भी बनाए गए हैं, जिसमें सुपर जोनल 22 रखे गए हैं.

इन सभी पर 403 माइक्रो ऑब्जर्वर द्वारा नजर रखी जाएगी. इन पर 258 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही 190 मॉडल बूथ बनाए गए हैं और 251बूथों पर वेबकास्टिंग की जाएगी. वहीं, 22 महिला बूथ बनाए गए हैं.

Intro:रांची संसदीय सीट पर चुनाव को लेकर शनिवार को शाम 4:00 बजे के बाद चुनाव प्रचार थम गया ,पुलिस शासन चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर प्रशासन और पुलिस को अलर्ट कर दिया है, इसे लेकर डीसी राय महिमापत रे और एसएसपी अनीश गुप्ता ने संयुक्त रूप से एक प्रेस कान्फ्रेंस किया और 6 मई को रांची संसदीय सीट को लेकर होने वाले मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ जिला प्रशासन की तैयारियों को लेकर भी जानकारी दी .....


Body:गौरतलब है कि रांची संसदीय सीट में कुल 19 लाख 10 हज़ार 955 मतदाता है ,जिसमें पुरुष 9 लाख 98 हज़ार 392, महिला 9 लाख 12 हज़ार 510 और थर्ड जेंडर 53 मतदाता है, टोटल बूथ की बात तो रांची संसदीय सीट में 2 हज़ार 376 बूथ पर 6 मतदान होना है, वहीं इसमें अति संवेदनशील और संवेदनशील बूथ भी बनाए गए हैं, जिसमें सुपर जोनल 22 रखे गए हैं .इन सभी पर 403 माइक्रो ऑब्जर्वर द्वारा नजर रखी जाएगी .258 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं .190 मॉडल बूथ बनाए गया है और 251बुथों पर वेबकास्टिंग की जाएगी .22 महिला बूथ बनाये गए है. रांची संसदीय सीट को लेकर 6 मई के मतदान को लेकर रांची जिला प्रशासन तैयार है .पुलिस और सुरक्षा बल अलर्ट पर है ,शहर के एंट्री- एग्जिट प्वाइंट पर पुलिस की पैनी नजर तो है ही । वहीं अनाधिकार रूप से रह रहे शहर के लोगों पर भी पुलिस को पैनी नजर है, सुरक्षा के मद्देनजर तमाम तरह की तैयारियां रांची पुलिस द्वारा की गई है।

बाइट- राय महिमापत रे, डीसी ,रांची

बाइट अनीश गुप्ता ,एसएसपी, रांची


Conclusion:इधर डीसी और एसएसपी ने तमाम मतदाताओं से बढ़ चढ़कर मतदान करने को लेकर अपील की है साथ ही दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था किए जाने की बात भी कही है .संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता के दौरान डीसी और एसएसपी ने कहा है कि मतदाताओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दिया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.