चाईबासा: 16 अप्रैल से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को खत्म हो गई. सिंहभूम की लोकसभा सीट के लिए 12 मई को होने वाले मतदान को लेकर नामांकन के अंतिम दिन कुल 5 प्रत्याशियों ने अपनी चुनावी ताल ठोंकी. इस लोकसभा चुनाव में सिंहभूम संसदीय सीट से कुल भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों सहित 11 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया गया.
इन्होंने अंतिम दिन नामांकन पत्र दाखिल कर ठोंकी ताल
चुनावी समर में नामांकन के अंतिम दिन कुल 5 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. जिसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी के रूप में कृष्णा मार्डी, कलिंग सेना के प्रत्याशी हरि उरांव, बहुजन मुक्ति पार्टी के चंपाय चंद्रशेखर डांगिल, निर्दलीय उम्मीदवार करण टुडू एवं निर्दलीय उम्मीदवार अनिल सोरेन शामिल रहे.
नामांकन के अंतिम दिन जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ समय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया. जिसमें भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा ने भी तीसरे सीट पर पर्चा दाखिल किया. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी गीता कोड़ा ने भी अपना दूसरा सेट का पर्चा भरा.
24 अप्रैल को होगी नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी
24 अप्रैल को पश्चिम सिंहभूम समाहरणालय सभागार में 11 प्रत्याशियों द्वारा दाखिल नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नामांकन पत्रों में कुछ छूटे हुए दस्तावेजों को 24 अप्रैल 11 बजे तक जमा करने का निर्देश दिया है.
सिंहभूम संसदीय सीट से चुनाव में खड़े प्रत्याशी
1. परदेशी लाल मुंडा - बहुजन समाज पार्टी
2. लक्ष्मण गिलुवा - भाजपा
3. पुष्पा सिंकू - आदिवासी किसान मजदूर पार्टी (निर्दलीय)
4. अनिल सोरेन - निर्दलीय
5. चंद्रमोहन हेंब्रम - सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ़ इंडिया (निर्दलीय)
6. गीता कोड़ा - कांग्रेस
7. प्रताप सिंह बानरा - अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया
8. कृष्णा मार्डी - झारखंड मुक्ति मोर्चा (उलगुलान)
9. चम्पाय चंद्रशेखर डांगिल - बहुजन मुक्ति पार्टी
10. हरि उरांव - कलिंग सेना
11. करन टुडू - निर्दलीय