रांची: 2 दिन पूर्व राजधानी के न्यूक्लियस मॉल में हुए दर्दनाक हादसे के बाद ईटीवी भारत ने दूसरे मॉल में भी रिएलिटी टेस्ट किया. घटना के बाद कई मॉल में एहतियात बरती जा रही है, तो वहीं अब भी कई मॉल इस दर्दनाक हादसे के बाद भी लापरवाह नजर आए.
ईटीवी भारत ने राजधानी के लालपुर स्थित पैंटालून मॉल में रियलिटी टेस्ट किया, जहां लापरवाही का आलम देखा गया. न्यूक्लियस मॉल में हुई घटना के बाद फिलहाल कई ऐसे मॉल हैं, जहां सुरक्षा को लेकर किसी तरह का कोई कदम नहीं उठाया गया.
वहीं, कई लोगों का कहना है कि मॉल में अत्याधुनिक सुविधाएं होती हैं, जिसका लोग आनंद उठाते हैं. इसके लिए अपनी जेब से पैसे भी खर्च करते हैं. ऐसे में मॉल प्रबंधकों और मॉल का संचालन करने वाले लोगों को सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान रखना चाहिए.