रांची: आरयू में चांसलर पोर्टल से नामांकन के खिलाफ छात्र संगठनों द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा था. मामले को लेकर वीसी रमेश कुमार पांडे ने छात्रों को आश्वस्त किया था और राज्यपाल से बात करने की बात कही थी. वहीं, राज्यपाल ने आश्वासन देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय अपने स्तर से अपने वेबसाइट से भी एडमिशन को लेकर चांसलर पोर्टल में उसे अपलोड करें इससे विद्यार्थियों को समस्याओं से जूझना नहीं पड़ेगा.
आरयू के पिछले वर्ष के अकादमिक सत्र में भी चांसलर पोर्टल के जरिए नामांकन लिए जाने के कारण कई विद्यार्थी आरयू में एडमिशन लेने से वंचित हो गए थे. इस साल भी चांसलर पोर्टल के जरिए ही आरयू द्वारा नामांकन प्रक्रिया संचालित की जा रही है. लेकिन इसमें छात्रों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
इस मामले को लेकर छात्र संगठनों ने लगातार विरोध दर्ज कराया और चांसलर पोर्टल को बंद कर आरयू के वेबसाइट से नामांकन लेने को लेकर मांग की थी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अलावा विभिन्न छात्र संगठनों ने इस मुद्दे को लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया था. इसी कड़ी में आरयू के वीसी रमेश कुमार पांडे ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर चांसलर पोर्टल की समस्याओं के बारे में उन्हें अवगत कराया.
मंगलवार को राज्यपाल द्वारा चांसलर पोर्टल से नामांकन में हो रही समस्या को लेकर आरयू प्रशासन को निर्देश दिया था. राज्यपाल ने कहा था कि विश्वविद्यालय अपने स्तर से अपने वेबसाइट से भी एडमिशन को लेकर चांसलर पोर्टल में उसे अपलोड करें इससे विद्यार्थियों को समस्याओं से जूझना नहीं पड़ेगा.