नई दिल्ली: झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा है कि महागठबंधन एकजुट है. कहीं कोई दिक्कत नहीं है, समझौता में कोई पेंच नहीं है. होली के बाद झारखंड में घोषणा होगी कि महागठबंधन में कौन पार्टी कितनी सीटों पर और कौन-कौन सी सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी.
आरपीएन सिंह ने कहा कि झारखंड में होली के बाद जब घोषणा होगी तब शिबू सोरेन भी वहां मौजूद रहेंगे. लेफ्ट पार्टियों को महागठबंधन में शामिल करना है या नहीं इसपर सभी को विचार करना होगा. तभी कोई फैसला हो पाएगा.
दरअसल आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके आवास पर जाकर जेएमएम कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने मुलाकात की. ये बैठक करीब 1 घंटे चली. जिसमें झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह, झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी उमंग सिंघार भी मौजूद थे.