रांची: झारखंड आरजेडी प्रदेश कार्यालय में कार्यसमिति की बैठक हुई. बैठक में तमाम जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ता मौजूद रहे. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने की. इस दौरान चतरा और पलामू दोनों संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार सुभाष यादव और घूरन राम मौजूद रहे. बैठक में रणनीति बनाई गई कि इन दोनों सीटों पर ऐतिहासिक जीत किस तरह हासिल की जाए.
ये भी पढ़ें-चुनाव आयोग का दिव्यांगों को तोहफा, 2 हजार 60 लोगों को दी ये सुविधा
प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा कि 5 अप्रैल को पलामू संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन किया जाएगा. 6 अप्रैल को चतरा लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार का नामांकन कराया जाएगा. इन दोनों क्षेत्रों में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के लिए बीजेपी के खिलाफ वोट को एकत्रित किया जाएगा. साथ ही महागठबंधन से भी अपील रहेगी कि किन दोनों सीटों पर आरजेडी पर सहमति बना ली जाए. गौतम सागर राणा ने कहा कि रांची में वॉर रूम बनाया जाएगा. जिस टीम में 5 महासचिव चीजों को मॉनिटरिंग करेंगे, ताकि विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों का कटाक्ष किया जाए.
चतरा लोकसभा से आरजेडी के प्रत्याशी सुभाष यादव ने कहा कि चतरा में आरजेडी की जीत पक्की है. इसकी तैयारी 1 साल पहले से ही की जा रही है. उन्होंने कहा कि उनके आने से चतरा में आरजेडी और भी मजबूत हुआ है. वहीं, बैठक में मौजूद घूरन राम ने कहा कि पूरे देश में परिवर्तन की लहर उठ चुकी है. पलामू क्षेत्र पहले से ही आरजेडी के खाते में रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि आरजेडी की ऐतिहासिक जीत होगी.