कोडरमा: राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने मंगलवार को कोडरमा में महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. झुमरी तिलैया की शिव वाटिका में आयोजित बैठक में राजद नेताओं के अलावा कांग्रेस और जेवीएम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान कोडरमा संसदीय सीट से महागठबंधन प्रत्याशी और झारखंड विकास मोर्चा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को जिताने के लिए रणनीति बनाई गई.
राजद, जेवीएम और कांग्रेस के नेताओं की कई घंटे तक अहम बैठक चली. बैठक के बाद राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा कि महागठबंधन पूरी तरह से एकजुट है और कोडरमा से महागठबंधन के प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी को जिताने के लिए महागठबंधन में शामिल सभी पार्टियों एकजुट होकर काम करेंगी. यहां से बाबूलाल मरांडी की जीत तय है. उन्होंने कहा कि अन्नपूर्णा देवी के भाजपा में जाने से राजद को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि पार्टी में कई ऐसे चेहरे सामने आ रहे हैं, जो आने वाले समय में अन्नपूर्णा देवी के खिलाफ खड़े होंगे.
कोडरमा पहुंचे गौतम सागर राणा ने राजद का घोषणा पत्र भी मीडिया के सामने पेश किया. उन्होंने कहा कि झारखंड की क्षेत्रीयता और स्थानीयता को ध्यान में रखकर यह घोषणा पत्र तैयार किया गया है. गौरतलब है कि कोडरमा में आरजेडी का संगठन पूरी तरह से टूटता नजर आ रहा है. सैकड़ो की संख्या में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने अन्नपूर्णा देवी के समर्थन में पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया है.