रांची: आरजेडी ने चतरा और पलामू, इन दोनों सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारने का फैसला कर लिया है. वहीं, चतरा लोकसभा के लिए मैदान पर अपना प्रत्याशी उतार भी दिया है. आरजेडी के टिकट से चतरा के लोकसभा सांसद प्रत्याशी सुभाष यादव टिकट मिलने के बाद पहली बार रांची के आरजेडी कार्यालय पहुंचे जहां पर प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने उनका स्वागत किया.
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला पहनाकर और बुके देकर स्वागत किया. कार्यकर्ता सुभाष यादव को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर काफी उत्साहित दिखे. सुभाष यादव ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ हमारी जीत पक्की है. साथ ही कार्यकर्ता सुभाष यादव के साथ सेल्फी भी लेते नजर आए.
सुभाष यादव ने कहा कि पार्टी में हमारे आने से आरजेडी में खलबली नहीं मची है बल्कि बीजेपी में मच गया है. यही कारण है कि बीजेपी बाहर के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कर रही है. सुभाष यादव ने अन्नपूर्णा देवी पर तंज कसते हुए कहा कि आरजेडी पूरी तरह से इंपैक्ट है और आने जाने वाले लोगों पर कुछ भी कहना उचित नहीं होगा. जो लोग राष्ट्रीय जनता दल और लालू प्रसाद यादव के नीति सिद्धांतों पर खरा नहीं उतर पाए वह लोग पार्टी छोड़ चले गए. उन्होंने कहा कि बीजेपी को चतरा और कोडरमा में उम्मीदवार तक नहीं दिख रहा है और बाहर के लोगों को तलाश कर उम्मीदवार बना रहा है. भारतीय जनता पार्टी का यह हाल है कि तसला चढ़ाकर चावल खोजा जा रहा है.