रांची: राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के ऑर्थो डिपार्टमेंट ने चिकित्सा क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. शनिवार को डॉक्टर एलबी मांझी के नेतृत्व में रिम्स के डॉक्टरों की टीम ने साहिबगंज के हिमोफीलिया के मरीज ज्योतिष पासवान का जटिल ऑपरेशन कर हिप रिप्लेसमेंट किया. इसे पूर्वोत्तर भारत के चिकित्सा की क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.
रिम्स प्रबंधन ने मरीज पर खर्च किए 19 लाख
डॉक्टर एलबी मांझी बताते हैं कि मरीज का साहिबगंज में सड़क हादसे की वजह से कुल्हा टूट गया था. हादसे की वजह से मरीज की कई नसें जाम हो गईं थीं. ऐसी हालत में मरीज के हिप रिप्लेसमेंट का निर्णय लिया गया. लेकिन इसमें समस्या ये थी कि मरीज हिमोफीलिया का पेशेंट था. इसीलिए इसका कूल्हा प्रत्यारोपण करना बहुत ही जटिल था.
लेकिन फिर भी डॉक्टरों की सूझबूझ और आत्मविश्वास से मरीज ज्योतिष पासवान का सफल ऑपरेशन किया. ऑपरेशन से पहले मरीज को लगभग 3 हफ्ते डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया. इस दौरान उसका समुचित इलाज किया गया. इसके लिए रिम्स प्रबंधन ने 19 लाख रुपए की दवाइयां मुहैया कराई.
यह ऑपरेशन सरकारी संसाधनों पर होने वाला देश का पहला ऑपरेशन बताया जा रहा है. जिसमें की सरकार की तरफ से 19 लाख की दवाई मुहैया कराने के बाद यह ऑपरेशन कराया गया. इसे लेकर मरीज के परिजन मनीष कुमार पासवान डॉक्टरों और रिम्स प्रबंधन का धन्यवाद देते नहीं थक रहे हैं.
वहीं, इस ऑपरेशन में डॉक्टर एलबी मांझी ने दरियादिली और मानवता का परिचय देते हुए अपनी जेब से मरीज के लिए खर्च मुहैया कराया. ऑपरेशन में एलबी माझी के अलावा अमित कुमार, सत्येंद्र कुमार, डॉ संजय और हीमोफीलिया सोसायटी के संतोष जयसवाल भी शामिल रहे.