रांची: एक तरफ जिला प्रशासन जहां मतदाताओं को जागरूक कर रही है. वहीं शहर का बुद्धिजीवी वर्ग भी मतदाताओं को मतदान करने के लिए लगातार अपील कर रहा है. रिम्स के डॉक्टरों ने भी ईटीवी भारत के माध्यम से मतदाताओं से वोटिंग की अपील की.
रिम्स के अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप का कहना है कि हमारे देश में कई पर्व मनाए जाते हैं. लेकिन 5 वर्ष में आने वाला चुनाव महापर्व के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने लोगों से कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में जाकर वोट दें. वहीं, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रशांत बताते हैं कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के लिए मतदान करना बहुत ही जरूरी है. तभी हम एक बेहतर और स्वच्छ भारत का निर्माण कर सकते हैं.
ऑर्थो विभाग के हैड डॉक्टर एलबी मांझी ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार ही नहीं, हक भी है. इसीलिए हम सभी राजधानी वासियों से अपील करते हैं कि मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने पसंदीदा प्रत्याशी को मत दे. तभी एक बेहतर लोकतंत्र बन सकता है.
वहीं रिम्स में माइक्रोबायोलॉजी के हेड डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि मैं डॉक्टर होने के नाते झारखंड के सभी मतदाताओं से अपील करूंगा कि चुनाव के दिन निश्चित रूप से मतदान करें और अपने मत का प्रयोग कर देश के लिए एक बेहतर सरकार चुनें.
रिम्स के वरिष्ठ डॉक्टर डॉ. चंद्रशेखर ने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के लिए मतदान करना बहुत जरूरी है. इसलिए मैं एक डॉक्टर के रूप में राजधानी के लोगों और अपने मरीजों से यह अपील करूंगा कि इसे जिम्मेदारी पूर्वक कार्य को अवश्य निभाएं और देश को एक जिम्मेदार नेतृत्व दिलाएं.