ETV Bharat / state

एक विधवा के दो आशिक, एक को नहीं हुआ बर्दाश्त तो उठाया ये खतरनाक कदम - disclosure of murder

रांची पुलिस ने शिव नारायण हत्या मामले का शनिवार को खुलासा करते हुए अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. युवक की हत्या अवैध संबंध को लेकर टांगी से मारकर की गई थी और फिर से को छुपाने के लिए उसे कुएं में फेंक दिया गया था.

हत्या का खुलासा.
author img

By

Published : Mar 23, 2019, 6:06 PM IST

रांची: राजधानी के टाटीसिल्वे में 19 मार्च को शिवनारायण महली हत्याकांड मामले का रांची पुलिस ने खुलासा किया. पुलिसे ने हत्या के कारणों का खुलासा करते हुए बताया कि शिव नारायण की हत्या अवैध संबंध में की गई और उसके शव को कुएं में फेंक दिया था.

मामले के बारे में बताया जा रहा कि19 मार्च को टाटीसिलवे थाना क्षेत्र स्थित बालेश्वर साहू के फार्म हाउस के बगल के कुए से एक शव बरामद किया गया था. शव की पहचान नहीं हो पाने की वजह से उसे रिम्स के मर्चरी में रखवा दिया गया था. वहीं, हत्या के दूसरे दिन शिव नारायण के बेटे ने अपने पिता के शव की पहचान की, जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

विधवा महिला से अवैध संबंध बनी हत्या की वजह
पुलिस को जांच के दौरान जानकारी मिली कि इलाके के ही रहने वाली एक विधवा महिला के घर शिवनारायण का अक्सर आना-जाना हुआ करता था. इसी दौरान पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि हत्या करने वाला चरकु मुंडा से भी विधवा महिला का अवैध संबंध था.

पुलिस जांच में पता चला कि महिला दोनों को अलग-अलग समय पर अपने घर पर बुलाती थी. वहीं, एक रात चरकु मुंडा जब विधवा महिला के घर पहुंचा तो वहां वह महिला और शिवनारायण को आपत्तिजनक स्थिति में देख हैरान रह गया. जिसके बाद चरकु ने शिवनारायण को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया.

पुलिस के सामने हत्या की बात कबूली
जिसके बाद 8 मार्च की रात जैसे ही शिवनारायण महिला से मिलने के लिए फॉर्म हाउस पहुंचा. वहीं, पहले से घात लगाकर बैठे चरकु ने शिव नारायण की हत्या टांगी से मारकर कर दी और शव को छुपाने के लिए उसे कुएं में फेंक दिया. गिरफ्तारी के बाद चरकु ने शिवनारायण की हत्या की बात पुलिस के सामने कबूल कर ली है.

रांची: राजधानी के टाटीसिल्वे में 19 मार्च को शिवनारायण महली हत्याकांड मामले का रांची पुलिस ने खुलासा किया. पुलिसे ने हत्या के कारणों का खुलासा करते हुए बताया कि शिव नारायण की हत्या अवैध संबंध में की गई और उसके शव को कुएं में फेंक दिया था.

मामले के बारे में बताया जा रहा कि19 मार्च को टाटीसिलवे थाना क्षेत्र स्थित बालेश्वर साहू के फार्म हाउस के बगल के कुए से एक शव बरामद किया गया था. शव की पहचान नहीं हो पाने की वजह से उसे रिम्स के मर्चरी में रखवा दिया गया था. वहीं, हत्या के दूसरे दिन शिव नारायण के बेटे ने अपने पिता के शव की पहचान की, जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

विधवा महिला से अवैध संबंध बनी हत्या की वजह
पुलिस को जांच के दौरान जानकारी मिली कि इलाके के ही रहने वाली एक विधवा महिला के घर शिवनारायण का अक्सर आना-जाना हुआ करता था. इसी दौरान पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि हत्या करने वाला चरकु मुंडा से भी विधवा महिला का अवैध संबंध था.

पुलिस जांच में पता चला कि महिला दोनों को अलग-अलग समय पर अपने घर पर बुलाती थी. वहीं, एक रात चरकु मुंडा जब विधवा महिला के घर पहुंचा तो वहां वह महिला और शिवनारायण को आपत्तिजनक स्थिति में देख हैरान रह गया. जिसके बाद चरकु ने शिवनारायण को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया.

पुलिस के सामने हत्या की बात कबूली
जिसके बाद 8 मार्च की रात जैसे ही शिवनारायण महिला से मिलने के लिए फॉर्म हाउस पहुंचा. वहीं, पहले से घात लगाकर बैठे चरकु ने शिव नारायण की हत्या टांगी से मारकर कर दी और शव को छुपाने के लिए उसे कुएं में फेंक दिया. गिरफ्तारी के बाद चरकु ने शिवनारायण की हत्या की बात पुलिस के सामने कबूल कर ली है.

Intro:रांची के टाटीसिल्वे में 19 मार्च को हुए शिवनारायण महली हत्याकांड की गुत्थी रांची पुलिस ने सुलझा ली है। शिव नारायण की हत्या अवैध संबंधों के वजह से की गई थी। टाटीसिल्वे के रहने वाले चरकू मुंडा ने ही शिव नारायण की टांगी से मारकर हत्या कर दी थी और उसके शव को कुएं में फेंक दिया था। हत्या के पीछे का पीछे की वजह एक ही विधवा महिला से शिवनारायण और चरकु दोनों का अवैध संबंध होना सामने आया है।


कब और कैसे हुई थी हत्या

19 मार्च को टाटीसिलवे थाना क्षेत्र स्थित बालेश्वर साहू के फार्म हाउस के बगल में एक कुए से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया था। शव की पहचान नहीं हो पाने की वजह से उसे रिम्स के मर्चरी में रखवा दिया गया था। हत्या के दूसरे दिन शिव नारायण के बेटे ने अपने पिता के शव की पहचान की, जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई। शिव नारायण की हत्या टांगी से मारकर की गई थी और फिर से को छुपाने के लिए उसे कुएं में फेंक दिया गया था।


विधवा महिला से सम्बंध बना हत्या की वजह

पुलिस ने जांच के दौरान यह जानकारी मिली की इलाके के ही रहने वाली एक विधवा महिला के घर शिवनारायण का अक्सर आना-जाना हुआ करता था। पुलिस ने जब मामले की तफ्तीश शुरू की तो यह जानकारी मिली कि उस विधवा महिला से शिवनारायण का अवैध संबंध था। महिला अपने घर में अकेले रहा करती थी और शिवनारायण अक्सर रात के समय वही रहा करता था। इसी दौरान पुलिस को यह भी जानकारी मिली टाटीसिलवे कहीं रहने वाले चरकू मुंडा से भी विधवा महिला के सम्बंध थे। महिला दोनों को ही अलग अलग समय पर अपने घर पर बुलाती थी। एक रात चरकु मुंडा जब विधवा महिला के घर पहुंचा तो वहां वह महिला और शिवनारायण को आपत्तिजनक स्थिति में देख हैरान रह गया। उसने उसी दिन शिव नारायण को रास्ते से हटाने का प्लान तैयार कर लिया।

फार्म हॉउस में ही कि हत्या

चरकू जिस फार्म हाउस में केयरटेकर का काम किया करता था महिला भी वही एक कमरा लेकर रहा करती थी। 8 मार्च की रात जैसे ही शिवनारायण महिला से मिलने के लिए फॉर्म हाउस पहुंचा पहले से घात लगाकर बैठे चरकु ने टांगी से उसके सर पर जोरदार प्रहार किया जिससे मौके पर ही शिव नारायण की मौत हो गई। हत्या के बाद खून जमीन पर ना गिरे और ना ही शरीर पर लगे इसके लिए चरकु ने एक बेडशीट से शिवनारायण के सर को बांध दिया और फार्म हाउस के ठीक बगल में स्थित कुएं में उसे फेंक दिया।

पुलिस के सामने हत्या की बात कबूली

गिरफ्तारी के बाद चरकु ने शिवनारायण की हत्या की बात पुलिस के सामने कबूल कर ली है ।चरकु के अनुसार विधवा महिला से उसके पिछले 2 सालों से संबंध थे ।लेकिन इसी बीच शिवनारायण से भी उसके संबंध बन गए जो उसे बर्दाश्त नहीं हुआ ।इसी वजह से उसने शिवनारायण की टांगी से मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में प्रयोग किए गए टांगी को भी बरामद कर लिया है।

फ़ोटो
गिरफ्तार - चरकु मुंडा
फाइल फोटो
शिवनारायण ( हत्या वाले दिन का )




Body:म


Conclusion:म
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.