ETV Bharat / state

संथाल आंदोलन की दो वीरांगनाओं की प्रतिमाओं का हुआ अनवारण, खूब हुई राजनीति - झारखंड न्यूज

भाजपा सांसद रविंद्र राय कोडरमा पहुंचे और पत्रकारों से बात की. उन्होंने मोदी सरकार द्वारा लोकसभा में पेश किए गए बजट को सबसे बेहतरीन बताया. साथ ही बीजेपी सरकार की आलोचना करने वालों को भी लताड़ा.

author img

By

Published : Feb 2, 2019, 8:40 PM IST

Updated : Feb 4, 2019, 5:26 PM IST

दुमका: हमारे देश में राजनीतिक दल किसी भी अवसर पर एक दूसरे पर हमला करने का मौका नहीं चूकते, कुछ ऐसा ही देखने को मिला संथाल आंदोलन की दो वीरांगनाओं की प्रतिमाओं के अनावरण के बाद. इस देश में एक दूसरे पर राजनीतिक हमला और खुद से ही अपनी तारीफ एक आम बात हो गई है.

वीरांगनाओं की प्रतिमाओं का अनवारण
undefined

आपको बता दें कि 1855 में संथाल आंदोलन हुई थी, जिसमें सिद्धो कान्हो ने हथियार उठाए थे, जिसमें वो शहीद हो गए थे. फूलो और झानो शहीद सिद्धो कान्हो की बहन थी. शहीद सिद्धो कान्हो की बहन की प्रतिमा का अनावरण शहर के रिंग रोड में कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने किया. इस दौरान मंत्री लुईस मरांडी ने लोगों से कहा कि सरकार राज्य की जनता के लिए सामान्य रूप से विकास कर रही है. इस मौके पर लुईस मरांडी ने झामुमो पर भी निशाना साधा.

लुईस मरांडी के जेएमएम पर हमले के बाद हेमंत सोरेन ने भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने नेताओं को सम्मान नहीं दे सकती तो शहीदों को क्या सम्मान देगी. साथ ही उन्होंने कहा कि सिद्धो कान्हो, फूलो झानो कौन थे, इसकी जानकारी भी बीजेपी को नहीं है. सोरेन ने कहा कि भाजपा शहीदों को सम्मान देने का सिर्फ दिखावा करती है. सिदो कान्हो के परिवारों का जीतना भी विकास हुए है वो जेएमएम ने ही किया है.

undefined

दुमका: हमारे देश में राजनीतिक दल किसी भी अवसर पर एक दूसरे पर हमला करने का मौका नहीं चूकते, कुछ ऐसा ही देखने को मिला संथाल आंदोलन की दो वीरांगनाओं की प्रतिमाओं के अनावरण के बाद. इस देश में एक दूसरे पर राजनीतिक हमला और खुद से ही अपनी तारीफ एक आम बात हो गई है.

वीरांगनाओं की प्रतिमाओं का अनवारण
undefined

आपको बता दें कि 1855 में संथाल आंदोलन हुई थी, जिसमें सिद्धो कान्हो ने हथियार उठाए थे, जिसमें वो शहीद हो गए थे. फूलो और झानो शहीद सिद्धो कान्हो की बहन थी. शहीद सिद्धो कान्हो की बहन की प्रतिमा का अनावरण शहर के रिंग रोड में कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने किया. इस दौरान मंत्री लुईस मरांडी ने लोगों से कहा कि सरकार राज्य की जनता के लिए सामान्य रूप से विकास कर रही है. इस मौके पर लुईस मरांडी ने झामुमो पर भी निशाना साधा.

लुईस मरांडी के जेएमएम पर हमले के बाद हेमंत सोरेन ने भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने नेताओं को सम्मान नहीं दे सकती तो शहीदों को क्या सम्मान देगी. साथ ही उन्होंने कहा कि सिद्धो कान्हो, फूलो झानो कौन थे, इसकी जानकारी भी बीजेपी को नहीं है. सोरेन ने कहा कि भाजपा शहीदों को सम्मान देने का सिर्फ दिखावा करती है. सिदो कान्हो के परिवारों का जीतना भी विकास हुए है वो जेएमएम ने ही किया है.

undefined
Intro:दुमका - राजनीतिक दल राजनीति का और विपक्षी दलों पर प्रहार का कोई मौका गंवाना नहीं चाहते । चाहे अवसर कोई भी हो । कुछ ऐसा ही आज दुमका में देखने को मिला जब संथाल हूल ( आन्दोलन ) की दो वीरांगना फुलो- झानो के प्रतिमा का अनवारण कार्यक्रम था । इसका अनावरण झारखण्ड सरकार की कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने शहर के रिंग रोड में किया । फूलो - झानो शहीद सिदो कान्हू की बहन थी जिसने संथाल हूल में अपने हाथों में हथियार उठाया था ।


Body:प्रतिमा अनावरण के बाद लुईस मरांडी ने झामुमो पर साधा निशाना ।
-----------------------------------------------
प्रतिमा अनावरण के बाद लुईस मरांडी ने कहा कि भाजपा शहीद को सम्मान देती है और इसी कड़ी में 1855 में हुई संथाल हूल की इन वीरांगना फूलो झानो जो सिदो , कान्हू , चांद , भैरब की बहन थी उनकी प्रतिमा लगाई गई । जबकि झामुमो आदिवासियों की राजनीति करने का दावा करती है लेकिन उन्हें सम्मान देने का काम नहीं किया । जब उन्हें मौका मिला तो दुमका में सोना- सोबरन उड़ान अकादमी की शुरुआत की थी । सोना सोबरन झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के माता पिता है ।


Conclusion:हेमन्त सोरेन ने किया पलटवार ।
इस बाबत हेमन्त सोरेन ने भाजपा पर पलटवार किया है । उनका कहना है कि इन्हें पता भी है कि सिदो कान्हू , फूलो झानो कौन है । भाजपा शहीदों को सम्मान देने का दिखावा करती है । हमने सिदो कान्हू के परिवार वालों को नौकरी दी । हम काम करते हैं जबकि भाजपा ने अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद उनकी अस्थियों को लेकर भी काफी राजनीति करती नजर आई ।
Last Updated : Feb 4, 2019, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.