ETV Bharat / state

RU सीनेट चुनाव के परिणाम घोषित, निर्विरोध चुने गए 4 सदस्य - चुनाव

रांची: रांची विश्वविद्यालय में 16 जनवरी को हुए सीनेट चुनाव का परिणाम आ गया है. कुल 11 पदों के लिए हुए सीनेट चुनाव में 4 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गये. जबकि 7 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की. चुनाव परिणाम के बाद जीते प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया गया.

RU सीनेट चुनाव के परिणाम घोषित, निर्विरोध चुने गए 4 सदस्य
author img

By

Published : Feb 17, 2019, 11:53 PM IST

रांची विश्वविद्यालय के 15 एफिलेटेड कॉलेज में होने वाले चुनाव में एक प्रत्याशी सोमवार को चुना जाएगा. बता दें कि विश्वविद्यालय के सर्वोच्च सदन सीनेट के चुनाव में 11 पदों के लिए 7 अंगीभूत महाविद्यालय के प्रतिनिधि चुनावी मैदान में थे जिसमें से 6 प्रत्याशी चुनकर आये.

RU सीनेट चुनाव के परिणाम घोषित, निर्विरोध चुने गए 4 सदस्य

undefined
निर्विरोध चुने गए प्रत्याशियों में एलके कुंदन, सुदेश कुमार साहू, खालिक अहमद और नवल किशोर शामिल हैं. जबकि जीते हुए प्रत्याशियों में जगदीश लोहरा, मुकुल कुमार, विनायक लाल, बुद्धू उरांव, मुकुंद कुमार मेहता और सुबोध कुमार शुक्ला शामिल हैं.
आरयू में सीनेट के दूसरे चरण का चुनाव सोमवार को विश्वविद्यालय के स्थायी संबद्धता प्राप्त 15 कॉलेजों के उम्मीदवार के बीच तय है, जिसमें से एक ही सदस्य चुना जाएगा. 19 फरवरी को परिणाम घोषित किए जाएंगे. इससे पहले वर्ष 2013 में आरयू सीनेट का चुनाव हुआ था. 6 वर्ष बाद सीनेट का चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया.

रांची विश्वविद्यालय के 15 एफिलेटेड कॉलेज में होने वाले चुनाव में एक प्रत्याशी सोमवार को चुना जाएगा. बता दें कि विश्वविद्यालय के सर्वोच्च सदन सीनेट के चुनाव में 11 पदों के लिए 7 अंगीभूत महाविद्यालय के प्रतिनिधि चुनावी मैदान में थे जिसमें से 6 प्रत्याशी चुनकर आये.

RU सीनेट चुनाव के परिणाम घोषित, निर्विरोध चुने गए 4 सदस्य

undefined
निर्विरोध चुने गए प्रत्याशियों में एलके कुंदन, सुदेश कुमार साहू, खालिक अहमद और नवल किशोर शामिल हैं. जबकि जीते हुए प्रत्याशियों में जगदीश लोहरा, मुकुल कुमार, विनायक लाल, बुद्धू उरांव, मुकुंद कुमार मेहता और सुबोध कुमार शुक्ला शामिल हैं.
आरयू में सीनेट के दूसरे चरण का चुनाव सोमवार को विश्वविद्यालय के स्थायी संबद्धता प्राप्त 15 कॉलेजों के उम्मीदवार के बीच तय है, जिसमें से एक ही सदस्य चुना जाएगा. 19 फरवरी को परिणाम घोषित किए जाएंगे. इससे पहले वर्ष 2013 में आरयू सीनेट का चुनाव हुआ था. 6 वर्ष बाद सीनेट का चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया.
Intro:शनिवार को 6 पदों के लिए हुए चुनाव का परिणाम आ गया है. कुल 11 पदों के लिए सीनेट का चुनाव आयोजित था, जिसमें से 4 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं, वहीं जीते हुए प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र ,चुनाव परिणाम के बाद दे दिया गया। जबकि विश्वविद्यालय के 15 एफिलेटेड कॉलेज के बीच होने वाले चुनाव में एक प्रत्याशी सोमवार को चुने जाएंगे.


Body:रांची विश्वविद्यालय के सर्वोच्च सदन सीनेट का चुनाव परिणाम आ गया है ,11 पदों के लिए हो रहे हुए चुनाव में कुल 7 अंगीभूत महाविद्यालय के प्रतिनिधि चुनावी मैदान में थे, बता दूं कि इससे पहले वर्ष 2013 में सीनेट की चुनाव हुई थी 6 वर्ष बाद सीनेट का चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया .11 पदों के लिए हुए चुनाव से पहले ही 4 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं ,वहीं 6 प्रत्याशी विश्वविद्यालय के विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों से चुनकर आए हैं.

निर्विरोध चुने गए प्रत्याशी

1. एलके कुंदन
2. सुदेश कुमार साहू
3. खालिक अहमद
4. नवल किशोर

जीते हुए प्रत्याशी
1. जगदीश लोहरा
2 .मुकुल कुमार
3 .विनायक लाल
4.बुद्धू उरावं
5.मुकुंद कुमार मेहता
6.सुबोध कुमार शुक्ला

पीजी विभाग के 1 पद के लिए चुनाव में मुकुंद कुमार मेहता को 20 मत मिले वहीं आशीष कुमार झा को 1 9 मत मिले थे.और वे हार गए. हालांकि इस दौरान आशीष कुमार झा ने पीटीशन दायर करते हुए पोस्टल बैलट पेपर की गिनती की मांग की है ,लेकिन चुनाव पदाधिकारियों ने इसे खारिज करते हुए कहा है कि विश्वविद्यालय में यह रूल लागू नहीं होता है .इसलिए मुकुंद कुमार मेहता ही सिनेट के सदस्य घोषित किए गए.

बाइट- पीके झा, चुनाव पदाधिकारी.
बाइट- प्रभात कुमार सिंह ,चुनाव पदाधिकारी




Conclusion:वहीं सिनेट के दूसरे चरण के चुनाव सोमवार को विश्वविद्यालय के स्थाई संबद्धता प्राप्त 15 कॉलेजों के उम्मीदवार के बीच तय है,जिसमे से एक ही सदस्य चुने जाएंगे। और 19 फरवरी को परिणाम घोषित किए जाएंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.