ETV Bharat / state

गंदे बेडरॉल उपलब्ध कराने पर रांची रेल मंडल की किरकिरी, समस्या को दूर करने की पहल शुरू - झारखंड समाचार

रांची रेल मंडल के कई ट्रेनों में गंदे बेडरॉल दिए जाने के बाद इस पर एडीआरएम ने गंभीरता दिखाई है. अब इसके लिए हटिया मैकेनाइज लॉन्ड्री से निकलने वाली बेडरॉल की जिम्मेदारी तय कर दी है.

रेलवे स्टेशन की तस्वीर
author img

By

Published : Jun 22, 2019, 11:32 PM IST

रांची: पिछले कई दिनों से रांची रेल मंडल में गंदे बेडरॉल दिए जाने के मामले लगातार सामने आ रहे थे. विभिन्न ट्रेनों के साथ-साथ राजधानी एक्सप्रेस में भी गंदे बेडरॉल दिए जाने का मामला सामने आया था. इसे देखते हुए एडीआरएम द्वारा हटिया मैकेनाइज लॉन्ड्री से निकलने वाली बेडरॉल की जिम्मेदारी तय कर दी है.

इसी कड़ी में रांची से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी ट्रेन में 1260 कंबल नए दिए गए. इसके साथ ही बेडरॉल भी यात्रियों को देने के लिए राजधानी एक्सप्रेस में चढ़ाए गए. विभिन्न ट्रेनों के साथ-साथ राजधानी एक्सप्रेस में भी लगातार गंदे बेड रॉल और पुराने कंबल उपलब्ध कराए जाने की मामला की शिकायत यात्रियों द्वारा की जाती रही है. लंबी दूरी तय करने वाले रेल यात्री हमेशा ही इस परेशानी से दो-चार होते हैं. गंदे बेडरॉल का मामला झारखंड हाई कोर्ट के साथ साथ रेलवे बोर्ड और रेलवे मंत्रालय तक पहुंचा और इस मामले को लेकर रांची रेल मंडल की काफी किरकिरी हुई.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- CM ने की एसटी मोर्चा के साथ बैठक, कहा- ऐसे करें मिशन-65 की तैयारी

हालांकि अब इस समस्या को दूर कर लिया गया है रांची रेल मंडल के एडीआरएम ने रांची हटिया के मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री से निकलने वाली बेडशीट की जिम्मेदारी तय कर दिया है. सीडीओ को इसकी जिम्मेदारी दी गई है अब शिकायत मिलने पर सीडीओ पर कार्रवाई होगी. रांची से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी ट्रेन में नए 1260 कंबल दिए गए. इसके अलावे तकिया और बेडरॉल भी नया उपलब्ध कराया गया है.

इधर, रांची रेल मंडल के हटिया रेल मंडल के इर्द-गिर्द अतिक्रमण युक्त और अवैध दुकानों को आरपीएम की टीम द्वारा हटाया गया है. काफी पहले इसे लेकर दुकानदारों को और अतिक्रमण कर रह रहे लोगों को रेल प्रशासन द्वारा नोटिस भेजा गया था. लेकिन किसी ने भी इस नोटिस का जवाब नहीं दिया और परवाह भी नहीं किया शनिवार को आरपीएफ ने रेल की जमीन पर अतिक्रमण को हटा लिया है.

रांची: पिछले कई दिनों से रांची रेल मंडल में गंदे बेडरॉल दिए जाने के मामले लगातार सामने आ रहे थे. विभिन्न ट्रेनों के साथ-साथ राजधानी एक्सप्रेस में भी गंदे बेडरॉल दिए जाने का मामला सामने आया था. इसे देखते हुए एडीआरएम द्वारा हटिया मैकेनाइज लॉन्ड्री से निकलने वाली बेडरॉल की जिम्मेदारी तय कर दी है.

इसी कड़ी में रांची से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी ट्रेन में 1260 कंबल नए दिए गए. इसके साथ ही बेडरॉल भी यात्रियों को देने के लिए राजधानी एक्सप्रेस में चढ़ाए गए. विभिन्न ट्रेनों के साथ-साथ राजधानी एक्सप्रेस में भी लगातार गंदे बेड रॉल और पुराने कंबल उपलब्ध कराए जाने की मामला की शिकायत यात्रियों द्वारा की जाती रही है. लंबी दूरी तय करने वाले रेल यात्री हमेशा ही इस परेशानी से दो-चार होते हैं. गंदे बेडरॉल का मामला झारखंड हाई कोर्ट के साथ साथ रेलवे बोर्ड और रेलवे मंत्रालय तक पहुंचा और इस मामले को लेकर रांची रेल मंडल की काफी किरकिरी हुई.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- CM ने की एसटी मोर्चा के साथ बैठक, कहा- ऐसे करें मिशन-65 की तैयारी

हालांकि अब इस समस्या को दूर कर लिया गया है रांची रेल मंडल के एडीआरएम ने रांची हटिया के मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री से निकलने वाली बेडशीट की जिम्मेदारी तय कर दिया है. सीडीओ को इसकी जिम्मेदारी दी गई है अब शिकायत मिलने पर सीडीओ पर कार्रवाई होगी. रांची से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी ट्रेन में नए 1260 कंबल दिए गए. इसके अलावे तकिया और बेडरॉल भी नया उपलब्ध कराया गया है.

इधर, रांची रेल मंडल के हटिया रेल मंडल के इर्द-गिर्द अतिक्रमण युक्त और अवैध दुकानों को आरपीएम की टीम द्वारा हटाया गया है. काफी पहले इसे लेकर दुकानदारों को और अतिक्रमण कर रह रहे लोगों को रेल प्रशासन द्वारा नोटिस भेजा गया था. लेकिन किसी ने भी इस नोटिस का जवाब नहीं दिया और परवाह भी नहीं किया शनिवार को आरपीएफ ने रेल की जमीन पर अतिक्रमण को हटा लिया है.

Intro:रेडी टू एयर...

रांची।

पिछले कई दिनों से रांची रेल मंडल में गंदे बेडरॉल दिए जाने के मामले लगातार सामने आ रहे थे. विभिन्न ट्रेनों के साथ साथ राजधानी एक्सप्रेस में भी गंदे बेडरॉल दिए जाने का मामला गरमाया था .इसे देखते हुए एडीआरएम द्वारा हटिया मैकेनाइज लॉन्ड्री से निकलने वाली बेडरॉल की जिम्मेदारी तय कर दी है. इसी कड़ी में रांची से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी ट्रेन में 1260 कंबल नए दिए गए .साथ ही बेडरॉल भी यात्रियों को देने के लिए राजधानी एक्सप्रेस में चढ़ाए गए.


Body:विभिन्न ट्रेनों के साथ-साथ राजधानी एक्सप्रेस में भी लगातार गंदे बेड रॉल और पुराने कंबल उपलब्ध कराए जाने की मामला की शिकायत यात्रियों द्वारा की जाती रही है .लंबी दूरी तय करने वाले रेल यात्री हमेशा ही इस परेशानी से दो-चार होते हैं. गंदे बेडरॉल का मामला झारखंड हाई कोर्ट के साथ साथ रेलवे बोर्ड और रेलवे मंत्रालय तक पहुंचा और इस मामले को लेकर रांची रेल मंडल की काफी किरकिरी हुई .हालांकि अब इस समस्या को दूर कर लिया गया है रांची रेल मंडल के एडीआरएम ने रांची हटिया के मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री से निकलने वाली बेडशीट की जिम्मेदारी तय कर दिया है . सीडीओ को इसकी जिम्मेदारी दी गई है अब शिकायत मिलने पर सीडीओ पर कार्रवाई होगी .रांची से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी ट्रेन में नए 1260 कंबल दिए गए. इसके अलावे तकिया और बेडरॉल भी नया उपलब्ध कराया गया है.

रेल की जमीन को किया गया अतिक्रमण मुक्त.

इधर रांची रेल मंडल के हटिया रेल मंडल के इर्द-गिर्द अतिक्रमण युक्त और अवैध दुकानों को आरपीएम की टीम द्वारा हटाया गया है .काफी पहले इसे लेकर दुकानदारों को और अतिक्रमण कर रह रहे लोगों को रेल प्रशासन द्वारा नोटिस भेजा गया था .लेकिन किसी ने भी इस नोटिस का जवाब नहीं दिया और परवाह भी नहीं किया शनिवार को आरपीएफ ने रेल की जमीन पर अतिक्रमण को हटा लिया है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.