रांची: 2019 के स्वच्छता सर्वेक्षण में रांची नगर निगम को बेहतर काम के लिए सम्मानित किया जाएगा. दिल्ली में राष्ट्रपति के हाथों यह अवार्ड मिलेगा. दिल्ली में आयोजित अवॉर्ड सेरेमनी में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह शामिल होंगे. साथ ही मेयर आशा लकड़ा और उनकी टीम वहां पहुंचेगी.
इसको लेकर महापौर आशा लकड़ा ने कहा कि पिछले साल की तरह इस साल भी स्वच्छता सर्वेक्षण में रांची को सम्मान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 2018 में रांची नगर निगम को सिटीजन फीडबैक के तहत देश में सर्वप्रथम स्थान मिला था. उसी तरह 2019 के स्वच्छता सर्वेक्षण में भी रांची नगर निगम को दिल्ली में राष्ट्रपति द्वारा अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा.
दिल्ली में बुधवार को आयोजित होने वाली अवॉर्ड सेरेमनी में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, महापौर आशा लकड़ा, उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय, नगर निगम आयुक्त मनोज कुमार सहित नगर निगम के कई अधिकारी और पदाधिकारी शिरकत करेंगे.