रांची: राजधानी में आयोजित बीजेपी के क्लस्टर मीट में पहुंचे रमन सिंह ने कहा कि प्रियंका गांधी के कांग्रेस में आ जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बसपा और समाजवादी पार्टी ने उससे बात करने के लायक भी नहीं समझा. साथ ही कांग्रेस को इन दोनों दलों ने अपने गठबंधन में शामिल भी नहीं किया.
रमन सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी चौथे नंबर पर है और उससे ऊपर नहीं जा पाएगी. वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बारे में उन्होंने कहा कि वहां राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है. खासकर बीजेपी और संघ के लोग सरकार के निशाने पर हैं. साथ ही कहा कि यह बदले की कार्रवाई है और वहां की सरकार संवैधानिक अवस्था को ध्वस्त करने में जुटी है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि जैसे पहले कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार पश्चिम बंगाल में काम कर रही थी, ममता बनर्जी भी उसी तरह काम कर रही हैं. आने वाले समय में ममता पीछे जाएगी और बीजेपी निश्चित ही एक बड़ी शक्ति के रूप में उभरकर बंगाल में आएगी. उन्होंने झारखंड के बारे में कहा कि यहां के लोगों ने 9 मुख्यमंत्री देखे हैं और रघुवर दास दसवें मुख्यमंत्री हैं. जो इतने लंबे समय तक बहुमत की सरकार चला रहे हैं और निश्चित ही राज्य की 14 लोकसभा सीटों पर पार्टी अच्छा परफॉर्म करेगी.