ETV Bharat / state

10 वर्षों से बंद इस खदान में मिलता है बेस्ट क्लाविटी का कोयला, 23 फरवरी से फिर शुरू होगा खनन

10 वर्षों से बंद खादान को 23 फरवरी से सीसीएल के सीएमडी उद्घाटन करेंगे. बता दें इस खादान में 80 लाख टन कोयला है. जिसे पूरे साल में 9 महीने तक 49.30 लाख टन कोयला निकालने की अनुमती मिली है.

23 फरवरी से फिर शुरू होगा खनन
author img

By

Published : Feb 9, 2019, 8:04 PM IST

पलामू:10 सालों से बंद राजहरा कोलियरी एक बार फिर से 23 फरवरी से चालू हो जाएगी. इसे चालू करने को लेकर जरूरी पर्यावरण स्वीकृति मिल गई है. खदान में पानी भर जाने के कारण उत्पादन को 2009 में बंद कर दिया गया था.

23 फरवरी से फिर शुरू होगा खनन
undefined

पलामू सांसद बीडी राम ने बताया कि राजहरा कोलियरी 23 फरवरी से चालू हो जाएगी. इसके लिए जरूरी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि खदान में बाढ़ का पानी भर जाने के कारण कोलियरी को बंद कर दिया गया था. वहीं, सर्वे और जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब साल में नौ महीने यहां से कोयला निकाला जाएगा.

49.30 लाख टन कोयला उत्खनन की मिली अनुमति
राजहरा में 80 लाख टन कोयला का भंडार है. यहां कोयले की सबसे बेस्ट क्वालिटी पाई जाती है. सांसद बीडी राम ने बताया कि राजहरा कोलियरी को 49.30 लाख टन कोयला के उत्खनन की स्वीकृति मिली है. सीसीएल के सीएमडी खादान का उद्घाटन करेंगे. कोलियरी के शुरू होने से सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा.

पलामू:10 सालों से बंद राजहरा कोलियरी एक बार फिर से 23 फरवरी से चालू हो जाएगी. इसे चालू करने को लेकर जरूरी पर्यावरण स्वीकृति मिल गई है. खदान में पानी भर जाने के कारण उत्पादन को 2009 में बंद कर दिया गया था.

23 फरवरी से फिर शुरू होगा खनन
undefined

पलामू सांसद बीडी राम ने बताया कि राजहरा कोलियरी 23 फरवरी से चालू हो जाएगी. इसके लिए जरूरी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि खदान में बाढ़ का पानी भर जाने के कारण कोलियरी को बंद कर दिया गया था. वहीं, सर्वे और जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब साल में नौ महीने यहां से कोयला निकाला जाएगा.

49.30 लाख टन कोयला उत्खनन की मिली अनुमति
राजहरा में 80 लाख टन कोयला का भंडार है. यहां कोयले की सबसे बेस्ट क्वालिटी पाई जाती है. सांसद बीडी राम ने बताया कि राजहरा कोलियरी को 49.30 लाख टन कोयला के उत्खनन की स्वीकृति मिली है. सीसीएल के सीएमडी खादान का उद्घाटन करेंगे. कोलियरी के शुरू होने से सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा.

Intro:10 वर्षो से बंद पड़ी एशिया फेम राजहरा कोलियरी 23 फरवरी से होगी चालू, मिला पर्यावरण स्वीकृति

पलामू। 10 वर्षो से बंद एशिया फेम राजहरा कोलियरी 23 फरवरी से चालू हो जाएगी। कोलियरी को चालू करने को लेकर जरूरी पर्यावरण स्वीकृति मिल गई है। राजहरा कोलियरी 2009 से बंद है। खदान में पानी भर जाने के कारण कोलियरी से उत्पादन बंद था। पलामू सांसद बीडी राम ने बताया कि राजहरा कोलियरी 23 फरवरी से चालू हो जाएगा, इसके लिए जरूरी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि खादान में बाढ़ का पानी भर जाने के कारण कोलियरी बंद हो गई है। सर्वे और जरूरी प्रक्रिया पूरा करने के बाद वर्ष में नौ महीने कोयले का खनन हो सकता है। धनबाद डीजीएमएस ने इसके लिए अनुमति दी गई।


Body:49.30 लाख टन कोयला उत्खनन की मिली अनुमति

राजहरा कोलियरी एशिया फेम है और कोयला का सबसे बेस्ट क्वालिटी पीटूमीनस का भंडार है। सांसद बीडी राम ने बताया कि राजहरा कोलियरी को 49.30 लाख टन कोयला के उत्खनन की स्वीकृति मिली है । राजहरा में 80 लाख टन कोयला का भंडार है। सांसद ने बताया कि सीसीएल के सीएमडी खादान का उदघाटन करेंगे। कोलियरी के शुरू होने सैकड़ो लोगों को रोजगार मिलेगा।


Conclusion:10 वर्षो से बंद पड़ी एशिया फेम राजहरा कोलियरी 23 फरवरी से होगी चालू, मिला पर्यावरण स्वीकृति
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.