रांची: चतरा में भाजपा की ओर से घोषित उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे प्रदेश भाजपा के पंचायती राज प्रकोष्ठ के सह संयोजक राजेंद्र साहू को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने इस बाबत राजेंद्र साहू के नाम पत्र भी जारी किया है.
पत्र में लिखा गया है कि पार्टी ने सुनील सिंह को चतरा से प्रत्याशी बनाया, लेकिन भाजपा का सदस्य होने के बावजूद राजेंद्र साहू चुनाव लड़ रहे हैं. लिहाजा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा के निर्देश पर उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है. गौरतलब है कि चतरा सीट से प्रत्याशी के नाम की घोषणा को लेकर पार्टी में कई दिनों तक मंथन चला.
इस दौरान मौजूदा सांसद सुनील सिंह की जगह राजेंद्र साहू समेत कई अन्य लोगों के नाम प्रत्याशी की रेस में सामने आए. लेकिन बाद में पार्टी ने सुनील सिंह को ही अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. पार्टी के इस फैसले के बाद राजेंद्र साहू ने बागी रुख अख्तियार करते हुए अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव मैदान में कूद पड़े, जिसकी वजह से उन पर कार्रवाई की गई.