रांची: पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान को मिले करारा जवाब के बाद देशभर में खुशी की लहर है. इसी क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने झारखंड इंटक के प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के बाद सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सेना के जवान की तारीफ की है.
सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि उसके लिए सेना के जवान धन्यवाद के पात्र हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें पॉलिटिक्स ना हो तो अच्छा है. दरअसल, मंगलवार को रांची में हुए इंटक के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में राजेंद्र सिंह को निर्विरोध रूप से प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है. इस चुनाव से पूर्व इंटक ने प्रस्ताव पारित कर 2 मार्च को प्रस्तावित राहुल गांधी की परिवर्तन उलगुलान रैली में संगठन की दमदार उपस्थिति की बात कही है.
प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मजदूरों की लड़ाई को और मजबूती से इंटक लड़ेगा. उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी कांग्रेस और इंटक मुक्त भारत की बात करती है. लेकिन छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के चुनाव में साबित हो गया है कि बीजेपी मुक्त भारत का निर्माण हो रहा है, साथ ही उन्होंने कहा कि कोयला मजदूर के जमीनों को सबसे ज्यादा सेटेलमेंट इंटक ने किया है. जबकि मोदी सरकार इस मामले में फेल रही है.
वहीं, धनबाद लोकसभा सीट से प्रत्याशी के रूप में इंटक ने राजेंद्र प्रसाद सिंह के नाम का प्रस्ताव रखा है. इसको लेकर उन्होंने कहा कि टिकट के लिए मैं कहीं नहीं जा रहा. लोगों का प्रस्ताव रखने का अधिकार है और वह प्रस्ताव रख रहे हैं.