रांची: प्रदेश की शिक्षा मंत्री नीरा यादव को शिक्षक बहाली मामले में मंगलवार को विपक्षी दलों के विधायकों समेत सत्ता पक्ष के सदस्यों ने भी जमकर घेरा. कांग्रेस के आलमगीर आलम के सवाल पर सत्ता पक्ष के राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि राज्य सरकार हाल में हुए प्रमंडल वार शिक्षक नियुक्ति में सही जानकारी नहीं दे पा रही है. उन्होंने कहा कि अभी भी इसको लेकर कंफ्यूजन बना हुआ है और 25% सीटें खाली रह जा रही हैं.
कांग्रेस के आलमगीर आलम ने कहा नियमावली के हिसाब से इस मामले में जिलावार समीक्षा होनी चाहिए. सरकार खाली पड़े 25% सीटों में एकोमोडेट करेगी या नहीं यह क्लियर नहीं है. वहीं, झारखंड विकास मोर्चा के प्रदीप यादव ने कहा कि जब वैसे अभ्यर्थियों की काउन्सलिंग कंप्लीट हो गई है तो उन्हें मौका मिलना चाहिए.
बीजेपी के नवीन जायसवाल ने कहा कि विज्ञापन और नियमावली को लेकर संशय बना हुआ. वहीं, बीजेपी के ही राधा कृष्ण किशोर ने इस बाबत एक समिति बनाए जाने की मांग की. शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने कहा कि फिलहाल कुछ जिलों में नियुक्ति के नतीजे सामने आए हैं, जब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाएगी तब तक उन नतीजों की समीक्षा संभव नहीं है.
इस बारे में मंत्री सरयू राय और नीलकंठ सिंह मुंडा ने शिक्षा मंत्री का समर्थन किया. स्पीकर ने कहा कि जब यह विषय सदन में उठा है तो उसके लिए एक समाधान जरूरी होता है. उन्होंने ये भी कहा कि इस मुद्दे पर 7 फरवरी को एक बैठक जाएगी, जिसमें प्रश्न कर्ता और मंत्री भी मौजूद रहेंगे.