रांची: लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने नोटिफिकेशन से पहले कई कार्यक्रमों की योजना बनाई है. जिसके तहत 16 फरवरी को गोड्डा, दुमका और राजमहल लोकसभा के लिए शक्ति केंद्र सम्मेलन का आयोजन होगा. जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल होंगे.
प्रदेश बीजेपी के महामंत्री दीपक प्रकाश ने बीजेपी के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि बीजेपी लगातार बूथ स्तर से प्रदेश स्तर तक संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड की 14 लोकसभा सीटें जीत कर फिर से देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपी जाएगी.
प्रबुद्धजनों का सम्मेलन
दीपक प्रकाश ने कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि लगातार प्रबुद्धजनों का सम्मेलन, युवा संसद और शक्ति केंद्र सम्मेलन का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा रहा है. ऐसे में 11 फरवरी को जमशेदपुर और सिंहभूम लोकसभा के लिए शक्ति केंद्र सम्मेलन किया जाएगा. जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा शामिल होंगे.
सीएम और पूर्व मुख्यमंत्री होंगे शामिल
12 फरवरी को रांची के हरमू मैदान में रांची, खूंटी और हजारीबाग लोकसभा के लिए शक्ति केंद्र सम्मेलन किया जाएगा. जिसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा भी मौजूद रहेंगे.
समर्पण राशि पार्टी को समर्पित
बीजेपी महामंत्री ने कहा कि 16 फरवरी को गोड्डा, दुमका और राजमहल लोकसभा के लिए शक्ति केंद्र सम्मेलन किया जाएगा. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शामिल होंगे. वहीं, 11 फरवरी को दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाई जाएगी. जिसमें झारखंड बीजेपी के 21 लाख सदस्य 1 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक चेक के माध्यम से समर्पण राशि पार्टी को समर्पित करेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी ने सभी कार्यकर्ताओं को नमो एप से भी समर्पण राशि देने का आग्रह किया है.