रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 6 मई को चाईबासा दौरे को लेकर प्रदेश बीजेपी में उत्साह की लहर है. प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी सरकार द्वारा कोल्हान क्षेत्र में विकास के कार्यों को मीडिया के सामने रखा.
उन्होंने कहा कि केंद्र में बीजेपी की सरकार आने के बाद कोल्हान के विकास पर प्रधानमंत्री द्वारा विशेष ध्यान दिया गया है. वहीं मुख्यमंत्री लगातार उस इलाके के विकास कार्यों पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने सरकार के कार्यों को गिनाते हुए कहा कि जमशेदपुर और चाईबासा लोकसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया गया है और जिन सड़कों की स्थिति जर्जर थी. उनके मरम्मती के लिए भी करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं. जमशेदपुर रांची हाईवे का कार्य 18 महीनों में किए जाने की योजना है. जिससे दो इंडस्ट्रियल सिटी कम समय में कनेक्ट होंगे. यह सबसे बड़ी उपलब्धि है.वहीं, उन्होंने चाईबासा और जमशेदपुर में 300 और 500 बेड के हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य की जानकारी देते हुए कहा कि इन क्षेत्रों में 25 हजार सखी मंडलों के जरिए साढ़े तीन लाख बहनों को स्वरोजगार से जोड़ने में भी सरकार द्वारा अहम भूमिका निभाई गई है.
ये भी पढ़ें- तूल पकड़ रहा प्रदीप यादव का मामला, कांग्रेस ने कहा- दोषियों पर हर हाल में हो कार्रवाई
सोरेन परिवार पर बीजेपी द्वारा लगातार किए जा रहे हमले के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सोरेन परिवार को सिर्फ आईना दिखाने का काम किया है. क्योंकि उन्होंने पूरे राज में सीएनटी एसपीटी एक्ट का उल्लंघन करके जमीने खरीदी है. जो परिवार सीएनटी एसपीटी एक्ट के हिमायती होने का ढोंग रचते हैं. आदिवासियों की सुरक्षा कवच माने जाने वाले सीएनटी-एसपीटी एक्ट का उल्लंघन कर करोड़ों की जमीन आदिवासियों से हजारों लाखों रुपए में खरीद कर इस एक्ट का उल्लंघन कर रहे हैं. इसके साथ ही जयंत सिन्हा द्वारा अजहर मसूद को जी कहकर संबोधित किए जाने के सवाल पर उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि जयंत सिन्हा ने व्यंग के रूप में उन्हें जी कहकर कहा और कांग्रेस को बताने का काम किया.